दौसा. शहर के बीचो-बीच बना म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सैकड़ों की तादाद में लोग अपने बच्चों और परिवार सहित पार्क में घूमने और फाउंटेन देखने पहुंच रहे हैं. नेहरू गार्डन में रात 8 बजे से करीब 1 घंटे तक इस म्यूजिकल फाउंटेन में डीजे की धुन पर अलग-अलग गाने बजाए जाते हैं. इस दौरान साथ ही पानी का फव्वारा भी चलाया जाता है. यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
म्यूजिकल फाउंटेन को लेकर नगर परिषद सभापति राजकुमार जायसवाल ने बताया कि शहर के बच्चों, युवाओं और महिलाओं के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए नेहरू गार्डन में वाटर फाउंटेन का निर्माण किया गया है. करीब 18 लाख रुपए की लागत से बना वाटर फाउंटेन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसमें साथ ही लगातार म्यूजिक भी बजता रहता है. जो लोगों को लुभा रहा है. जिले में इस तरह का एकमात्र म्यूजिकल फाउंटेन होने के कारण दौसा शहर के अलावा जिले भर से भी लोग इसे देखने आ रहे हैं.