दौसा. कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से भांग और गांजा बेचते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 300 ग्राम गांजा और 720 ग्राम भांग बरामद किया. आरोपी की पहचान लालसोट निवासी मनीष बैरवा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाप NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर ली है.
पढ़ें- दौसा में कालवन सरपंच के भाई की गिरफ्तारी मामले में ग्रामीण महिलाओं का उग्र आंदोलन
दौसा पुलिस उप अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी गई गांजा और भांग भी बरामद की गई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की तहकीकात में जुटी है. पुलिस को आरोपी से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले और भी लोगों के खुलासे होने की उम्मीद है.
दौसा: मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में कोहरे के साथ बढ़ी सर्द
दौसी के मेहंदीपुर बालाजी इलाके में कड़ाके की सर्दी का असर फिर शुरू हो गया है. जिसके चलते दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसी के साथ सर्दी का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है.