दौसा. जिले में अब तक कई बार गौरक्षक दल द्वारा गौवंशों को बचाने की खबरें समय-समय पर सामने आती रही हैं. ताजा मामला दौसा जिले के लालसोट उपखंड इलाके का है. जहां आरटीओ द्वारा गाड़ियों को चेकिंग करने के दौरान गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा है.
चैकिंग के दौरान आरटीओ ने एक ट्रक को जांच के लिए रुकवाया तो ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए. दोनों के भागने पर आरटीओ को शक हुआ. इस दौरान मध्य प्रदेश नंबर ट्रक की जब जांच की गई तो उसमें जाल लगाकर ऊपर तुड़े के कट्टे रखे हुए थे, तो वहीं नीचे ठूंस-ठूंसकर 27 गौवंश भरे हुए थे. इस दौरान परिवहन इंस्पेक्टर हनुमान ने गौवंश से भरे ट्रक की सूचना लालसोट थाना पुलिस की दी.
विशेष रूप से तैयार किया गया था ट्रक : लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचरण नेहरा ने बताया कि परिवहन अधिकारी हनुमान की सूचना पर लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से गौवंश की गाड़ी को लेकर नंदिनी गौशाला में इन्हें छोड़ गया. 27 गोवंशों से भरे इस ट्रक को देखने से पता चलता है कि, विशेष रूप से जानवरों की तस्करी करने के लिए ही ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है.
इसे भी पढ़ें-गौतस्करी में भरतपुर अव्वल: दो साल में प्रदेश की सबसे ज्यादा गौ माता यहीं से हुईं Smuggle...तस्करों की सक्रियता का कारण ये!
नंबरों के आधार पर मालिक की जानकारी जुटा रही पुलिस : गौवंश से भरे ट्रक को पकड़े जाने के बाद लालसोट पुलिस मध्य प्रदेश नंबर के इस ट्रक के मालिक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. गौ रक्षा दल के सदस्य ने बताया कि, गौवंश से भरा ट्रक सवाईमाधोपुर की तरफ से आया था. जिसमें बड़ी संख्या में गौवंश भरा हुआ था. अभी फिलहाल पकड़े गए गौवंश को नंदनी गौशाला मे रखावाया गया है. जिनके चारे-पानी की व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही है.