दौसा. जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. महिला दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
जानकारी के मुताबिक महिला अजमेर से जम्मूतवी जा रही पूजा एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दी है. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
सदर थाना पुलिस हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. मरने वाले बच्चो में एक की उम्र 10 और दूसरे की 6 साल है. उन्होंने बताया कि महिला के पास से आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान करौली जिले की रहने वाली हुई है.
सिंह ने बताया कि करौली में आधार कार्ड में पते के मुताबिक सूचना दे दी गई है. उनके आने पर ही शिनाख्त हो पाएगी. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पुलिस जांच के लिए यह गंभीर मामला है कि आखिर महिला की ऐसी क्या मजबूरी रही होगी, जिसके चलते उसने अपने दो आंखों के तारों को भी खुद के साथ प्राण लेने को मजबूर हो गई.