दौसा. प्रसूता और न्यू बोर्न बेबी में संक्रमण का खतरा अधिक होता है. जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना के दौरान भी अस्पताल में तकरीबन 600 डिलीवरी महीने की करवाई जा रही है. लेकिन प्रशासन उन सभी के बचाव को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है.
जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु इकाई केंद्र में प्रशासन ने सभी प्रसूताओं के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित करवा दिए हैं. वार्ड में काम करने वाले स्टॉफ को भी पूरी तरह पाबंद कर दिया है. स्टाफ कर्मियों को मास्क के बिना शिशु केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा.
पढ़ें: Special: लॉकडाउन में काम बंद, तो मजबूरी में छोटे कामगारों ने बदल लिया काम
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीएल मीणा ने बताया कि प्रसूताओं को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरा एहतियात बरत रहा है. इसको लेकर शिशु केंद्र में गार्ड लगाकर लोगों की आवाजाही बंद करा दी गई है. वहीं वार्ड में उनके लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वार्ड में सभी को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवा दिया गया है. दिन में या रात में जो भी नई प्रसूता डिलेवरी के लिए आती हैं, उसे भी हम आते ही मास्क और सैनिटाइजर दे देते हैं. साथ ही पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाते हैं. जिससे कि प्रसूता और जन्म लेने वाले बच्चों में कोई संक्रमण का खतरा पैदा ना हो. क्योंकि इन दोनों में ही इम्यूनिटी पावर कम होने की वजह से संक्रमण होने का खतरा रहता है.