दौसा. जिले की लालसोट पुलिस ने एक हनी ट्रैप मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना ग्राम पंचायत के एक रिटायर्ड टीचर ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ अश्लील फोटो-वीडियो बनाया. बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर 7 लाख रुपये ऐंठ लिए.
पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने बताया कि उसी के गांव के रहने वाले पूरीराम ने 3 बीघा सड़क किनारे वाली जमीन 7 लाख रुपये में दिलाने का प्रलोभन देकर रात को लाडपुरा मोड़ पर पुनीराम की दुकान पर ले गए. वहां उसने नशीला पदार्थ खिला कर पास बने अमरूदों के बगीचे में बने झोपड़ी में ले गए. जहां अज्ञात महिला को पहले से ही झोपड़े में लाकर बैठा दिया गया था.
पढ़ें- जोधपुरः एंटीक मिरर बेचने के नाम 30 लाख की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 ठग गिरफ्तार
करीब 5 मिनट बाद ही झोपड़े में तीन लोग शेर सिंह, बंसीलाल और एक अन्य व्यक्ति आया. तीनों ने महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाया. जिसके बाद वायरल करने की धमकी देकर 7 लाख में वीडियो वायरल नहीं करने का सौदा तय किया और रुपये ऐंठ लिए. मामले को लेकर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और शेर सिंह, बंसीलाल व 2 अन्य को हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.