दौसा. जिले में बजरी माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं. गुरुवार को अवैध बजरी के खिलाफ करवाई करने गई खनन विभाग की टीम के बॉर्डर होमगार्ड को माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही खनिज विभाग की टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला भी कर दिया. इसके बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.
दरअसल, खनिज विभाग की टीम मंडावर के समीप अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई कर रहे थे. इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने 3 ट्रैक्टर जब्त किए. कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग, बॉर्डर होमगार्ड और मंडावर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही. जब ट्रैक्टर को थाने तक भिजवाने के लिए बॉर्डर होमगार्ड का जवान भी ट्रैक्टर में सवार हो गया और थाने की ओर जाने लगे.
पढ़ें- भरतपुर: कामां क्षेत्र में 8 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म
इसी दौरान बजरी माफियाओं ने बीच रास्ते में बॉर्डर होमगार्ड के जवान भवानी सिंह को ट्रैक्टर से फेंक दिया और उसे ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल होने पर बॉर्डर होमगार्ड के जवान भवानी सिंह को तत्काल मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दौसा रेफर कर दिया गया. दौसा अस्पताल में चिकित्सकों ने बॉर्डर होमगार्ड के जवान को मृत घोषित कर दिया.
हाल ही में 26 जुलाई को भी बलदेवगढ़ वन चौकी की टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला किया था, जिसमें श्रीगंगानगर के रहने वाले बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवल सिंह की मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर पीयूष समारिया जिला अस्पताल पहुंचे और खनन विभाग की टीम से पूरे मामले की जानकारी ली.
मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.