ETV Bharat / state

किरोड़ी-हुड़ला की लड़ाई...अब लोकसभा चुनाव तक पहुंची...गोलमा बोली...म्हारो हक पहलां - Golma Devi

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद शेष बची सीटों पर अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के लिए नेताओं ने भागदौड़ शुरू कर दी है.  इस बीच दौसा सीट पर ओमप्रकाश हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है....

कांसेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 12:47 PM IST

दौसा . लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से जयपुर शहर समेत 16 सीटों पर पत्ते खोलने के बाद शेष बची सीटों को लेकर मंथन का दौर जारी है. वहीं, दौसा लोकसभा सीट को लेकर ओमप्रकाश हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. गोलमा ने राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं से मुलाकात करते हुए खुद के साथ ही अपने पति और देवर को टिकट देने की मांग कर डाली है. गोलमा के इस मांग के बाद सियासी हलकों में हुड़ला और किरोड़ी मीणा की आपसी लड़ाई एक बार फिर चर्चा में आने लगी है.

दरअसल, पूर्व विधायक रही गोलमा देवीने प्रदेश भाजपा मुख्यालयपहुंचकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान गोलमा देवी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र सेखुद के लिए पति के लिए और देवर जगमोहन मीणा के लिए टिकट की मांग की. गोलमा ने कहा कि हम तीनो में से पार्टी किसी को भी टिकट दे, लेकिन जरूर दें. उन्होंने यह भी कह डाला कि हमारे पास पैसा नहीं है. लेकिन पार्टी भ्रष्टाचारियों को नहीं बल्कि ईमानदारी से टिकट दें. उनके इस बयान पर जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या भ्रष्टाचारी को टिकट मिलता है तो उन्होंने कहा यदि हमें नहीं मिला तो क्षेत्र के लोगों को ऐसा ही लगेगा. गोलमा देवी की ओर से ठोकी गई चुनावी ताल के बाद सियासतदारों के बीच चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

dausa
कांसेप्ट इमेज।

सियासी स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है कि हुड़ला और किरोड़ी लाल मीणा के बीच विधानसभा की लड़ाई अब लोकसभा के सियासी मैदान पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान महवा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर डॉ किरोड़ी ने ओमप्रकाश हुड़ला का टिकट कटवाकर खुद के भतीजे को मैदान में उतारा था. हालांकि, इस चुनाव के दौरान निर्दलीय रूप में मैदान में उतरे हुड़ला जीत गए थे. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि दौसा सीट पर अब हुड़ला की पत्नी का नाम सामने आने के बाद एक बार फिर डॉ किरोड़ी ने गोलमा देवी के जरिए चुनावी ताल ठोकी है. हालांकि, गोलमा के टिकट मांगने को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार डॉ किरोड़ी मीणा की पार्टी के भीतर ज्यादा पूछ-परख नहीं हो रही है. बहरहाल, दौसा लोकसभा सीट के टिकट के लेकर शुरू हुई भागदौड़ के बीच सियासतदारों की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि आखिर बाजी कौन मारेगा.

दौसा . लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से जयपुर शहर समेत 16 सीटों पर पत्ते खोलने के बाद शेष बची सीटों को लेकर मंथन का दौर जारी है. वहीं, दौसा लोकसभा सीट को लेकर ओमप्रकाश हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. गोलमा ने राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं से मुलाकात करते हुए खुद के साथ ही अपने पति और देवर को टिकट देने की मांग कर डाली है. गोलमा के इस मांग के बाद सियासी हलकों में हुड़ला और किरोड़ी मीणा की आपसी लड़ाई एक बार फिर चर्चा में आने लगी है.

दरअसल, पूर्व विधायक रही गोलमा देवीने प्रदेश भाजपा मुख्यालयपहुंचकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान गोलमा देवी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र सेखुद के लिए पति के लिए और देवर जगमोहन मीणा के लिए टिकट की मांग की. गोलमा ने कहा कि हम तीनो में से पार्टी किसी को भी टिकट दे, लेकिन जरूर दें. उन्होंने यह भी कह डाला कि हमारे पास पैसा नहीं है. लेकिन पार्टी भ्रष्टाचारियों को नहीं बल्कि ईमानदारी से टिकट दें. उनके इस बयान पर जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या भ्रष्टाचारी को टिकट मिलता है तो उन्होंने कहा यदि हमें नहीं मिला तो क्षेत्र के लोगों को ऐसा ही लगेगा. गोलमा देवी की ओर से ठोकी गई चुनावी ताल के बाद सियासतदारों के बीच चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है.

dausa
कांसेप्ट इमेज।

सियासी स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है कि हुड़ला और किरोड़ी लाल मीणा के बीच विधानसभा की लड़ाई अब लोकसभा के सियासी मैदान पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान महवा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर डॉ किरोड़ी ने ओमप्रकाश हुड़ला का टिकट कटवाकर खुद के भतीजे को मैदान में उतारा था. हालांकि, इस चुनाव के दौरान निर्दलीय रूप में मैदान में उतरे हुड़ला जीत गए थे. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि दौसा सीट पर अब हुड़ला की पत्नी का नाम सामने आने के बाद एक बार फिर डॉ किरोड़ी ने गोलमा देवी के जरिए चुनावी ताल ठोकी है. हालांकि, गोलमा के टिकट मांगने को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार डॉ किरोड़ी मीणा की पार्टी के भीतर ज्यादा पूछ-परख नहीं हो रही है. बहरहाल, दौसा लोकसभा सीट के टिकट के लेकर शुरू हुई भागदौड़ के बीच सियासतदारों की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि आखिर बाजी कौन मारेगा.

Intro:Body:

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद शेष बची सीटों पर अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के लिए नेताओं ने भागदौड़ शुरू कर दी है.  इस बीच दौसा सीट पर ओमप्रकाश हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है....



जयपुर . लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से जयपुर शहर समेत 16 सीटों पर पत्ते खोलने के बाद शेष बची सीटों को लेकर मंथन का दौर जारी है. वहीं, दौसा लोकसभा सीट को लेकर ओमप्रकाश हुड़ला की पत्नी का नाम चर्चा में आने के बाद अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. गोलमा ने राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर समेत कई नेताओं से मुलाकात करते हुए खुद के साथ ही अपने पति और देवर को टिकट देने की मांग कर डाली है. गोलमा के इस मांग के बाद सियासी हलकों में हुड़ला और किरोड़ी मीणा की आपसी लड़ाई एक बार फिर चर्चा में आने लगी है.

दरअसल, पूर्व विधायक रही गोलमा देवी ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान गोलमा देवी ने दौसा लोकसभा क्षेत्र से  खुद के लिए पति के लिए और देवर जगमोहन मीणा के लिए टिकट की मांग की. गोलमा ने कहा कि हम तीनो में से पार्टी किसी को भी टिकट दे, लेकिन जरूर दें. उन्होंने यह भी कह डाला कि हमारे पास पैसा नहीं है. लेकिन पार्टी भ्रष्टाचारियों को नहीं बल्कि ईमानदारी से टिकट दें. उनके इस बयान पर जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या भ्रष्टाचारी को टिकट मिलता है तो उन्होंने कहा यदि हमें नहीं मिला तो क्षेत्र के लोगों को ऐसा ही लगेगा. गोलमा देवी की ओर से ठोकी गई चुनावी ताल के बाद सियासतदारों के बीच चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. सियासी स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है कि हुड़ला और किरोड़ी लाल मीणा के बीच विधानसभा की लड़ाई अब लोकसभा के सियासी मैदान पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान महवा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर डॉ किरोड़ी ने ओमप्रकाश हुड़ला का टिकट कटवाकर खुद के भतीजे को मैदान में उतारा था. हालांकि, इस चुनाव के दौरान निर्दलीय रूप में मैदान में उतरे हुड़ला जीत गए थे.  ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि दौसा सीट पर अब हुड़ला की पत्नी का नाम सामने आने के बाद एक बार फिर डॉ किरोड़ी ने गोलमा देवी के जरिए चुनावी ताल ठोकी है. हालांकि, गोलमा के टिकट मांगने को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार डॉ किरोड़ी मीणा की पार्टी के भीतर ज्यादा पूछ-परख नहीं हो रही है. बहरहाल, दौसा लोकसभा सीट के टिकट के लेकर शुरू हुई भागदौड़ के बीच सियासतदारों की निगाहें इस पर टिकी हुई है कि आखिर बाजी कौन मारेगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.