दौसा. जिले में एक युवती ने आत्मघाती कदम उठाया. युवती ने जहर खाकर खुद की जान देने की कोशिश की है. सुसाइड से पहले उसने अपने हाथ पर पेन से आत्महत्या का कारण भी लिखा. युवती के हाथों पर लिखा हुआ है कि वो दो युवक कमलेश और मुकेश की हरकतों से परेशान थी. उसने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी.
बताया जा रहा है कि जून महीने में युवती ने दो युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद वह आईजी और एसपी से भी मिली थी. इसके बाद पूरे मामले की जांच महिला थाना अधिकारी को सौंप दी गई थी. लेकिन महिला थाना अधिकारी ने भी युवती के केस में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
घटना के बाद परिजनों ने युवती को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार जारी है. घटना की सूचना पर दौसा कोतवाली थाने के प्रभारी राजेश मीणा भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
यह भी पढे़ं- पालीः पति ने की पत्नी की हत्या, लकड़ी के डंडे से किया वार, गिरफ्तार
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि कल्याणपुरा की रहने वाली युवती ने दो युवकों की छेड़छाड़ से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया है. परिजनों ने उसे दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल युवती खतरे से बाहर है.