दौसा. बांदीकुई थाने में पांच लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित को जनधन योजना के तहत एक लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन चार प्रतिशत की ब्याज दर पर देने का लालच दिया. ठग ने खुद को रिलायंस बैंक का कर्मचारी बताकर लोन दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद पांच महीने की किश्त और जीएसटी के नाम पर एडवांस जमा करवाया.
मामले में झुपड़ीन गांव निवासी खुशीराम ने बांदीकुई थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया, 7 दिसंबर 2020 को उसके मोबाइल पर मैसेज आया, जनधन योजना के तहत एक लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन चार प्रतिशत की ब्याज दर से दिया जा रहा है. इस पर 30 प्रतिशत की छूट है. मैसेज देखकर उसने मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो सौरभ नाम के व्यक्ति से बात हुई, जिसने खुद को रिलायंस बैंक का कर्मचारी बताया. उसने 15 लाख का लोन आठ साल तक 12 हजार 400 रुपए की मासिक किस्तों पर देने की बात कही.
यह भी पढ़ें: 55 लाख की ठगी: ऑनलाइन कंपनी की पैकिंग से मोबाइल निकालकर डमी फोन डिलीवर करने वाला डिलीवरी बॉय गैंग सहित गिरफ्तार
पीड़ित ने कथित बैंक कर्मचारी को अपने पिता का बैंक खाता, आधार संख्या व पेन कार्ड की फोटो व्हाटसएप पर भेजी. फाइल चार्ज के नाम पर 5 हजार 500 रुपए राजोरिया मिनी बैंक से ठग के खाते में जमा करा दिए गए. इस पर ठग ने कहा, जल्द ही लोन फाइल बनने के बाद तुम्हारे पिताजी के खाते में 15 लाख रुपए जमा कर दिए जाएंगे. इसके दो दिन बाद ठग वापस फोन कर 12 हजार 400 रुपए मासिक के हिसाब से पांच महीने की कुल किस्त 62 हजार 1800 रुपए जीएसटी अपने खाते में जमा कराने के लिए कहता है. इस पर पीड़ित ने 11 दिसंबर को 13 हजार 400 रुपए और जमा करा दिए.
यह भी पढ़ें: सीकर: 200 महिलाओं की लोन की किस्त के 12 लाख 50 हजार ठगे, जाने क्या है पूरा मामला
15.55 लाख के लोन अप्रूवल का आया मैसेज
पैसे जमा कराने के बाद पीड़ित के पास मोबाइल पर 15 लाख 55 हजार का लोन अप्रूव होने का मैसेज आया. इससे उसे लोन आने का पूरा भरोसा हो गया. 12 दिसंबर को ठग का फिर से फोन आया और उसने कहा, लोन एप्लीकेशन पास हो गया है. तुम्हें टैक्स के 1 लाख 80 हजार जीएसटी 12 हजार 400 मासिक के हिसाब से पांच महीने के कुल 62 हजार और इंश्योरेंस के 1 लाख जमा कराने होंगे. जैसे ही ये पैसे जमा कराओगे, तुम्हारे खाते में लोन का पैसा जमा हो जाएगा. इसके बाद पीड़ित ने 18 दिसंबर को ठग के अलग-अलग बैंक खातों में 5.29 लाख रुपए जमा करा दिए. इसके बावजूद उनके खाते में 15 लाख रुपए नहीं आए और ठग तकनीकी खराबी का बहाना बनाते हुए पीड़ित को भरोसा देता रहा. खराबी सही होते ही उनके खाते में 15 लाख रुपए जमा कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: सोने के नकली घुंघरू थमा कर वृद्ध से 10 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज
ठग का फोन बंद आने पर दर्ज कराई FIR
2 मार्च को पीड़ित के फोन पर मैसेज आता है, 15 लाख 40 हजार का भुगतान फेल हो गया है. इसके बारे में उससे पूछने पर ठग ने फिर तकनीकी खराबी होने की बात कही. उसके बाद ठग के सभी मोबाइल बंद आने लगे. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर 5 लाख 29 हजार रुपए ठगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, बांदीकुई पुलिस मामले की जांच में जुटी है.