दौसा. जिले की बसवा पंचायत समिति में सरपंच व वार्ड पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ. कई जगह ईवीएम में प्रॉब्लम आई, जिसके चलते कई जगहों पर मतदान देरी से शुरू हुआ. मतदान केंद्र गुढ़ाकटला बूथ पर मशीन में कई बार प्रॉब्लम आने के चलते ईवीएम बदलनी पड़ी. एक बूथ पर बार-बार ईवीएम हैंग होने की प्रॉब्लम आ रही है. जिसके चलते बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
पंचायत समिति चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है, जिसके चलते उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी चुनावी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
चुनाव को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश मीणा का कहना है, कि 18 ग्राम पंचायतों मैं सरपंच व वार्ड पंच के लिए होने जा रहे चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी व्यवस्था दुरुस्त की है. 18 ग्राम पंचायतों के लिए 9 जोनल मजिस्ट्रेट और सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस का जाब्ता लगाया गया है. ईवीएम में तकनीकी प्रॉब्लम को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है, कि सभी पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रही चल रहे हैं. गुढ़ाकटला ग्राम पंचायत में एक बूथ के लिए ईवीएम को रिप्लेस किया गया. बाकी कहीं कोई समस्या नहीं है और कहीं कोई तकनीकी प्रॉब्लम आती भी है तो हमारे इंजीनियर साथ में हैं, उनसे ईवीएम को तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा.
पढे़ं- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...
वहीं चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान का कहना है, कि सभी बूथ पर 1-1 महिला कांस्टेबल व 1-1 पुरुष कांस्टेबल लगाया गया एवं 1- 4 का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर 1- 4 का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. अतिसंवेदनशील बूथों पर वज्र वाहन की व्यवस्था और आरएसी के जवान भी लगाए गए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन का कहना है, कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाएंगे.