दौसा. दिन-ब-दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बेखौफ बदमाशों में पुलिस का डर कहीं नजर नहीं आता, जिसके चलते दौसा में दिन-ब-दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
बता दें, मामला शुक्रवार रात का है. बसवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने अरुण खंडेलवाल के घर पर कुछ बदमाशों ने टोपीदार बंदूक से गोली चलाकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दारा सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. इसमें नामजद आरोपी ब्रह्मा मीणा निवासी कालेड और रोहिताश मीणा निवासी देवान्दा की ढाणी बसवा के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन बदमाश वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: बेखौफ डकैत! व्यापारियों पर दिन दहाड़े हमला कर 35 लाख रुपए लूटे
मामले को लेकर बसवा थाना प्रभारी दारा सिंह का कहना है, पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. घटना शुक्रवार रात करीब पौने बारह बजे की है. बदमाशों ने पहले अरुण खंडेलवाल से शराब के लिए 500 रुपए मांगे. मना करने पर वापस चले गए. थोड़ी देर बाद आकर टोपीदार बंदूक से अरुण खंडेलवाल पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली दरवाजे पर लगी, जिससे अरुण बचकर घर के अन्दर घुस गया और बदमाश फरार हो गए.