ETV Bharat / state

SPECIAL : मजदूरी करने वाले किसान ने पॉली हाउस लगाकर की खेती...अब खेत उगल रहे सोना

पॉली हाउस में मजदूरी करने वाले दौसा के किसान कजोड़ मल ने 6 साल में करीब डेढ़ करोड़ रूपए कमाए. पॉली हाउस ने उसकी तकदीर बदल दी है. उन्होंने सरकारी अनुदान की मदद से अपने दो पॉली हाउस लगाए हैं और खीरे की उपज लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
पॉली हाउस लगाकर किसान बना लखपति
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:22 PM IST

दौसा. यह कहानी है किसान कजोड़ मल मीणा की. जिसने पिछले पांच-छह साल में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खेती से कमाए हैं. अब वे हर साल लगभग 35 लाख रुपए कमा रहे हैं. कजोड़ मल के हाथ कोई खजाना नहीं लगा है. बल्कि उनकी यह कमाई पॉली हाउस के कारण है. देखिये यह खास रिपोर्ट...

पॉली हाउस लगाकर किसान बना लखपति

दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा तहसील क्षेत्र में गांव श्रीगणेशपुरा के निवासी किसान कजोड़ मल की आर्थिक स्थिति खराब थी. कम पढ़ा लिखा होने के चलते कजोड़ मल की सरकारी नौकरी भी नहीं लगी. ऐसे में एक-एक पैसे के लिए वह मोहताज था. जमीन थी, सिंचाई के लिए पानी भी था, लेकिन परंपरागत खेती होने के चलते अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता था.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
पॉली हाउस में खीरे की खेती कर रहा किसान कजोड़ मल

इसके बाद कजोड़ मल जयपुर जिले के एक गांव में पॉली हाउस में मजदूरी करने चला गया. वहां पॉली हाउस में उन्होंने व्यापारिक खेती के बारे में जानकारी ली. इसके बाद कजोड़ मल ने मजदूरी के बदले 25% मुनाफा देने के समझौते से अनेक पॉली हाउस में कार्य किया.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
कृषि विभाग से मिला अनुदान, अपने खेत में लगाए दो पॉली हाउस

पढ़ें- हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार

दूसरों के पॉली हाउस में केवल 25 फीसदी मुनाफे से ही उन्होंने करीब 6 साल में 92 लाख रुपए कमाए. अच्छा पैसा कमाने के बाद उन्होंने अपने खेत में ही पॉली हाउस लगाने पर विचार किया. कृषि विभाग की मदद से कजोड़ मल ने श्रीगणेशपुरा में ही दो पॉली हाउस लगा लिए.

प्रत्येक पॉली हाउस के लिए कजोड़ मल को 23 लाख रुपए का सरकार से अनुदान मिला. 10 लाख रुपए कजोड़ ने खुद खर्च किये. वर्तमान में किसान कजोड़ मल अपने पॉली हाउस में खीरे की खेती कर रहे हैं.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
पॉली हाउस में किसी भी मौसम की उपज ली जा सकती है

पॉली हाउस में वैज्ञानिक तरीके से खीरे की खेती की जाती है. इसके लिए मल्च लगाकर पौधे उगाए जाते हैं. ताकि अन्य खरपतवार नहीं उग सके. साथ ही बूंद-बूंद सिंचाई की व्यवस्था भी इस मल्च के अंदर ही होती है. इस पॉली हाउस में किसी भी मौसम में किसी भी मौसम की फल-सब्जी या फसल ली जा सकती है.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
एक पॉली हाउस लगाने में सरकार से मिला 23 लाख का अनुदान

पढ़ें- Special: बजट से नाखुश प्रदेश के सरपंचों का बड़ा ऐलान, उपचुनावों में सरकार का करेंगे बहिष्कार

पॉली हाउस में टेंपरेचर मेंटेन करने की व्यवस्था होती है. बेमौसम खीरे की खेती करने से बाजार में भाव भी अच्छा मिल जाता है. पॉली हाउस लगने के एक माह बाद से ही खीरे की खेती उपज देने लगती है. वर्ष में दो से तीन बार यह किसान पैदावारी करता है. वर्तमान में किसान कजोड़ मल प्रतिवर्ष करीब 36 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
दौसा के किसान ने 6 साल में कमाए डेढ़ करोड़

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस किसान के खेत में पॉली हाउस लगवाया गया है. जिसके माध्यम से कजोड़ लाखों रुपए कमा रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारी भी किसान के पॉली हाउस में जाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उसी का परिणाम है कि आज किसान कजोड़ मल उपज भी बढ़ा रहे हैं और खूब मुनाफा भी उठा रहे हैं.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
परंपरागत खेती छोड़ नई तकनीक अपना रहे किसान

किसान कजोड़ मल की सफलता देखकर आस-पास के किसानों में भी जागरूकता आई है. पॉली हाउस के लिए इस वर्ष करीब 50 किसानों ने आवेदन किया है.

दौसा. यह कहानी है किसान कजोड़ मल मीणा की. जिसने पिछले पांच-छह साल में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खेती से कमाए हैं. अब वे हर साल लगभग 35 लाख रुपए कमा रहे हैं. कजोड़ मल के हाथ कोई खजाना नहीं लगा है. बल्कि उनकी यह कमाई पॉली हाउस के कारण है. देखिये यह खास रिपोर्ट...

पॉली हाउस लगाकर किसान बना लखपति

दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा तहसील क्षेत्र में गांव श्रीगणेशपुरा के निवासी किसान कजोड़ मल की आर्थिक स्थिति खराब थी. कम पढ़ा लिखा होने के चलते कजोड़ मल की सरकारी नौकरी भी नहीं लगी. ऐसे में एक-एक पैसे के लिए वह मोहताज था. जमीन थी, सिंचाई के लिए पानी भी था, लेकिन परंपरागत खेती होने के चलते अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता था.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
पॉली हाउस में खीरे की खेती कर रहा किसान कजोड़ मल

इसके बाद कजोड़ मल जयपुर जिले के एक गांव में पॉली हाउस में मजदूरी करने चला गया. वहां पॉली हाउस में उन्होंने व्यापारिक खेती के बारे में जानकारी ली. इसके बाद कजोड़ मल ने मजदूरी के बदले 25% मुनाफा देने के समझौते से अनेक पॉली हाउस में कार्य किया.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
कृषि विभाग से मिला अनुदान, अपने खेत में लगाए दो पॉली हाउस

पढ़ें- हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार

दूसरों के पॉली हाउस में केवल 25 फीसदी मुनाफे से ही उन्होंने करीब 6 साल में 92 लाख रुपए कमाए. अच्छा पैसा कमाने के बाद उन्होंने अपने खेत में ही पॉली हाउस लगाने पर विचार किया. कृषि विभाग की मदद से कजोड़ मल ने श्रीगणेशपुरा में ही दो पॉली हाउस लगा लिए.

प्रत्येक पॉली हाउस के लिए कजोड़ मल को 23 लाख रुपए का सरकार से अनुदान मिला. 10 लाख रुपए कजोड़ ने खुद खर्च किये. वर्तमान में किसान कजोड़ मल अपने पॉली हाउस में खीरे की खेती कर रहे हैं.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
पॉली हाउस में किसी भी मौसम की उपज ली जा सकती है

पॉली हाउस में वैज्ञानिक तरीके से खीरे की खेती की जाती है. इसके लिए मल्च लगाकर पौधे उगाए जाते हैं. ताकि अन्य खरपतवार नहीं उग सके. साथ ही बूंद-बूंद सिंचाई की व्यवस्था भी इस मल्च के अंदर ही होती है. इस पॉली हाउस में किसी भी मौसम में किसी भी मौसम की फल-सब्जी या फसल ली जा सकती है.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
एक पॉली हाउस लगाने में सरकार से मिला 23 लाख का अनुदान

पढ़ें- Special: बजट से नाखुश प्रदेश के सरपंचों का बड़ा ऐलान, उपचुनावों में सरकार का करेंगे बहिष्कार

पॉली हाउस में टेंपरेचर मेंटेन करने की व्यवस्था होती है. बेमौसम खीरे की खेती करने से बाजार में भाव भी अच्छा मिल जाता है. पॉली हाउस लगने के एक माह बाद से ही खीरे की खेती उपज देने लगती है. वर्ष में दो से तीन बार यह किसान पैदावारी करता है. वर्तमान में किसान कजोड़ मल प्रतिवर्ष करीब 36 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
दौसा के किसान ने 6 साल में कमाए डेढ़ करोड़

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस किसान के खेत में पॉली हाउस लगवाया गया है. जिसके माध्यम से कजोड़ लाखों रुपए कमा रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारी भी किसान के पॉली हाउस में जाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उसी का परिणाम है कि आज किसान कजोड़ मल उपज भी बढ़ा रहे हैं और खूब मुनाफा भी उठा रहे हैं.

Latest news of dausa, Rajasthan Poly House Agriculture, Dausa Poly House Farming
परंपरागत खेती छोड़ नई तकनीक अपना रहे किसान

किसान कजोड़ मल की सफलता देखकर आस-पास के किसानों में भी जागरूकता आई है. पॉली हाउस के लिए इस वर्ष करीब 50 किसानों ने आवेदन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.