दौसा. जिले के बांदीकुई में कुछ दिनों पहले हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर एक्सीडेंट के इतने दिन बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ने का आरोप लगाया.
क्या है पूरा मामला?
6 सितंबर को मृतक लल्लू बैरवा की स्विफ्ट डिजायर का किसी अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उसको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से परिवार वाले उसको डिस्चार्ज करवाकर घर ले आए. घर लाते ही घायल ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बांदीकुई मुख्यालय के मुख्य बाजार सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. जिसके चलते घंटों जाम लगा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की समझाइश की और जाम खुलवाया.
पढ़ें: अलवर में रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 यात्री घायल
थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि लल्लू राम बैरवा को एक्सीडेंट के बाद जयपुर भर्ती करवा दिया गया था. जहां से उसके परिजन उसे घर ले आए. घर पर लाते ही घायल की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 6 सितंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किन कारणों के चलते हुई है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.