ETV Bharat / state

दौसा: दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन - शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन

दौसा जिले के बांदीकुई में 6 सितंबर को हुए एक्सीडेंट में घायल लल्लू बैरवा की शुक्रवार को मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. घायल को उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से परिजन उसको डिस्चार्ज करवाकर घर ले आए थे.

Rajasthan news,  protest by placing the dead body on the road in bandikui
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:02 PM IST

दौसा. जिले के बांदीकुई में कुछ दिनों पहले हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर एक्सीडेंट के इतने दिन बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ने का आरोप लगाया.

अस्पताल से घर लाने के बाद हुई घायल की मौत

क्या है पूरा मामला?

6 सितंबर को मृतक लल्लू बैरवा की स्विफ्ट डिजायर का किसी अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उसको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से परिवार वाले उसको डिस्चार्ज करवाकर घर ले आए. घर लाते ही घायल ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बांदीकुई मुख्यालय के मुख्य बाजार सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. जिसके चलते घंटों जाम लगा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की समझाइश की और जाम खुलवाया.

पढ़ें: अलवर में रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 यात्री घायल

थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि लल्लू राम बैरवा को एक्सीडेंट के बाद जयपुर भर्ती करवा दिया गया था. जहां से उसके परिजन उसे घर ले आए. घर पर लाते ही घायल की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 6 सितंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किन कारणों के चलते हुई है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. जिले के बांदीकुई में कुछ दिनों पहले हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर एक्सीडेंट के इतने दिन बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ने का आरोप लगाया.

अस्पताल से घर लाने के बाद हुई घायल की मौत

क्या है पूरा मामला?

6 सितंबर को मृतक लल्लू बैरवा की स्विफ्ट डिजायर का किसी अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उसको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से परिवार वाले उसको डिस्चार्ज करवाकर घर ले आए. घर लाते ही घायल ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बांदीकुई मुख्यालय के मुख्य बाजार सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. जिसके चलते घंटों जाम लगा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की समझाइश की और जाम खुलवाया.

पढ़ें: अलवर में रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 यात्री घायल

थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि लल्लू राम बैरवा को एक्सीडेंट के बाद जयपुर भर्ती करवा दिया गया था. जहां से उसके परिजन उसे घर ले आए. घर पर लाते ही घायल की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 6 सितंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किन कारणों के चलते हुई है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.