बाड़मेर. शहर के राय कॉलोनी इलाके में बुधवार देर रात बीजेपी नेता और जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ के रहवासी मकान के आगे खड़ी गाड़ी में अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगी दी. इस दौरान यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जिसके बाद पूरे मामले को लेकर गुरुवार को एडवोकेट रूप सिंह राठौड़ ने अधिवक्ताओं के साथ एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उक्त घटना का खुलासा कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. बीजेपी नेता रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार रात को करीबन 12 बजे इंद्रोई गांव से आया था और गाड़ी खड़ी कर कर घर में गया.
इसके बाद तकरीबन आधे घंटे बाद पड़ोसी ने आवाज देकर बुलाया की गाड़ी में आग लग रही है. जिसके बाद सबने मिलकर पानी डालकर आग को बुझाया. इसके बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला परिषद का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं और पार्टी ने जिला प्रमुख प्रत्याशी बनाया था. हालांकि हम चुनाव हार गए. ऐसे में मैंने किसी से कोई रंजिश नहीं रखी हैं.
पढ़ें: दौसा: बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें गठित
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त घटना का खुलासा कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि एडवोकेट रूप सिंह राठौड़ के घर के आगे खड़ी उनकी गाड़ी को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने आग के हवाले कर दिया था. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसको लेकर विशेष टीम बनाकर जांच की जा रही है. जल्दी इस मामले का खुलासा किया जाएगा.