दौसा. सड़क हादसे में जख्मी लोगों को दौसा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, दोनों मृतकों का शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक मामला बांदीकुई क्षेत्र के गुढ़ा कटला का है, जहां दो मोटरसाइकिल पर, एक पर दो व्यक्ति तो दूसरी पर तीन व्यक्ति सवार होकर तेजी से जा रहे थे. इसी दौरान गुढ़ा कटला के समीप दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों ही मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक्सीडेंट की सूचना लगने पर घटनास्थल पर लगी भीड़ को देखकर किसी राहगीर ने अपना वाहन रोका और घायलों की मदद की.
पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव में BSP का कांग्रेस को समर्थन, विधायक गुढ़ा ने कहा- निर्विरोध जीतेंगे मनमोहन सिंह
जिन्हें दौसा जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया तो अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक अलवर जिले के रानी का रहने वाला है तो दूसरा बांदीकुई थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव का है. घायलों की सहायता करने वाले हनुमान मीणा ने बताया कि वह उन्हें अपनी गाड़ी से लेकर आ रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ी खराब हो जाने के चलते रास्ते में उन्हें दूसरी गाड़ी किराए में करके लानी पड़ी. फिलहाल, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.