दौसा. जिले की बांदीकुई थाना पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. मामला बांदीकुई थाना क्षेत्र के साथ श्यालावास नदी का है. श्यालावास नदी में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए बांदीकुई पुलिस ने खनन माफिया के एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. वहीं पुलिस के आने की सूचना पर खनन माफिया भागने में कामयाब हो गए.
मामले को लेकर बांदीकुई पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत ने बताया कि उन्हें अवैध खनन की बार-बार शिकायतें आ रहीं थीं. इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली और खनन में उपयोग होने वाले अन्य सामान को जब्त किया गया है. वहीं खनन माफिया पुलिस के पहुंचने की सूचना पर मौके से फरार हो गए. ऐसे में आगे कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: दौसा : अवैध देसी कट्टे के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार
बांदीकुई थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले बजरी की अवैध खान के ढह जाने से 2 लोग दब गए थे. जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उसके बाद से ही प्रशासन अवैध खनन माफिया के खिलाफ हरकत में था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी, जिसके चलते गुरुवार को बांदीकुई पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हांसिल की है.
पढ़ें: दौसा: NDPS एक्ट में 1 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
देसी कट्टा और कारतूस समेत आरोपी गिरफ्तार
धौलपुर जिले में पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थानाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर थाना सरमथुरा पुलिस ने बुधवार देर रात को एक देसी कट्टा 315 बोर और 1 जिंदा कारतूस 315 के साथ व्यक्ति को NH 11 बी बसन्तपुरा तिराहा के पास गिरफ्तार किया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं थाना सरमथुरा द्वारा अनुसंधान जारी है.