अजमेर: अजमेर के नए हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में 14 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के साथ हुई घटना का परिवार को तब पता चला, जब पेट दर्द होने पर उसे अस्पताल लाया गया. यहां सोनोग्राफी करवाई गई तो वह गर्भवती निकली. पीड़िता के पिता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि नागफनी क्षेत्र में रहने वाला एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर रेस्टोरेंट ले गया. यहां आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कलर पेंटिंग का काम करता है. उसने नाबालिग के साथ पहले संपर्क बढ़ाया. बाद में झूठ बोलकर रेस्टोरेंट ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें: किशोरी के साथ पड़ोसी ने की हैवानियत, आठ घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा
सोनोग्राफी रिपोर्ट से हुआ खुलासा: पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद से ही नाबालिग गुमसुम रहने लगी थी. डर के कारण उसने परिवार को भी कुछ नहीं बताया. पीड़िता ने कुछ दिनों पहले ही पेट में दर्द होने की शिकायत की थी. पीड़िता को जब अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया गया और सोनोग्राफी जांच करवाई तब पता चला कि पीड़िता के पेट में एक माह से अधिक का गर्भ है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.