दौसा. लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की अपहरण के बाद हत्या के मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने दो लापरवाह थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने दौसा के महिला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी सुगंन सिंह को लाइन हाजिर किया है.
गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने विवाह के बाद कोर्ट में पेश होकर अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए सुरक्षा की मांग की थी. उसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने आईजी जयपुर अशोक नगर थाना जयपुर और दौसा पुलिस अधीक्षक को लिव इन रिलेशन में रह रही युवती और उसके प्रेमी को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश देते हुए दोनों को एक साथ रहने की अनुमति दी थी.
पढ़ें: दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
1 मार्च को युवती अपने प्रेमी के घर रहने के लिए आई थी. उसी दिन शाम को युवती के पिता समेत काफी संख्या में परिजन उसके घर पहुंच गए और मारपीट कर युवती का अपहरण कर ले गए. मामले की गंभीरता को समझते हुए आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. 3 दिन बाद ही महिला थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर युवती के निवास पर उसके पिता ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. ऐसे में युवती के अपहरण का मुकदमा महिला थाने में दर्ज हुआ. वहीं, दौसा पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में दोनों ही थाना प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया.