दौसा. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को स्वास्थ्य समिति की बैठक ली. जिसमें सभी चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि अब कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना संक्रमण की जांच शुरू करनी होगी. साथ ही क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन जैसी सुविधाएं भी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देनी होगी.
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है. जिसके चलते हमें उनकी जांच व आइसोलेशन की व्यवस्था प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही करनी होगी. साथ ही बताया कि जिले के सभी ब्लॉक सीएमएचओ प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को इस बैठक में बुलाकर उन्हें निर्देश दिए गए हैं.
जिसमें कहा गया कि कोरोना का प्रोटोकॉल दिनों दिन चेंज होता जा रहा है. अब चौथे फेज का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या के चलते जिले में वापस कोरोना बढ़ गया है. जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि जिले में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच सहित आइसोलेशन की व्यवस्था शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों का दौर भी शुरू होने वाला है. ऐसे में हमें कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों से भी लड़ना है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ उपचार भी उपलब्ध करवाएं. जिससे ओपीडी पर ज्यादा लोड ना आए.