दौसा. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण का काम विवादों में घिरता जा रहा है. आए दिन नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी को लेकर जिले में कहीं ना कहीं ग्राम ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं या जिला प्रशासन या सांसद से शिकायत करते नजर आते हैं.
वहीं, शनिवार को भी बरखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हाईवे निर्माण में ग्रामीणों के आवाजाही के रास्ते रोकने का आरोप लगाया. बरखेड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राम सिंह कसाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मामले से अवगत करवाया.
पूर्व सरपंच राम सिंह कसाना ने बताया कि नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी की ओर से बरखेड़ा के पास पूर्व में अंडर पास पुलिया बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब हाईवे निर्माण कंपनी अंडर पास पुलिया का निर्माण बंद कर मिट्टी डालकर सड़क निर्माण कर रही है जिससे कि आस-पास के दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों का अपने खेतों पर आवाजाही बंद हो जाएगी. किसानों के अपने खेतों पर आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा.
पढ़ें- दौसा: 8 साल पहले पानी की सप्लाई के लिए बनी थी टंकी, खुद ही पड़ी है सूखी
वहीं, बरखेड़ा ग्राम पंचायत के आस-पास के दर्जनों गांव के लोग उसी रास्ते से गुढ़ा कटला और बांदीकुई के लिए जाते हैं, उनका भी पूरी तरह आना जाना बंद हो जाएगा. जिसके चलते ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हाईवे निर्माण कंपनी की मर्जी को रोकने बरखेड़ा ग्राम पंचायत में अंडरपास बनाने की मांग की है.