दौसा. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को कांग्रेसियों ने भारतीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया. दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर झंडारोहण कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इस विचार गोष्ठी में कांग्रेस की विचारधारा को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजीलाल सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वर्तमान में देश में कांग्रेस कमजोर स्थिति में है. ऐसे में आगामी दिनों में संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा और देश में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को बड़े स्तर पर खड़ी किया जाएगा.
पढ़े. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की तबीयत खराब, SMS हॉस्पिटल में हुए भर्ती
दौसा विधायक मेरे लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है वह कांग्रेसियों के त्याग और बलिदान का ही कारण है कि आज हम लोग और हमारा देश इतनी तरक्की कर पाया है. ऐसे में कुछ ताकते कांग्रेस को तोड़ने में जुटी हुई है, लेकिन कांग्रेसी पूरे जोर-शोर से एकजुट है और हम सब एकजुट होकर इन ताकतों का मुकाबला कर रहे हैं और कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं.