दौसा. नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद सोमवार को साधारण सभा की पहली बैठक आयोजित हुई इस बैठक में विधायक मुरारी लाल मीणा की मौजूदगी में शहर के विकास कार्यों के लिए 119 करोड़ 33 लाख रुपए का बजट पारित किया गया.
इस बार बजट से शहर का सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई करवाई जाएगी. वहीं साधारण सभा की बैठक को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि लंबे समय के बाद दौसा नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना है व कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद साधारण सभा की पहली बैठक है जो की पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई. सभी की सहमति से शहर के विकास कार्यों के लिए 119 करोड़ 33 लाख रुपए का बजट पारित किया गया. जिससे कि शहर की साफ-सफाई नालियों का निर्माण सौंदर्यीकरण रोड लाइटें सीसीटीवी कैमरे सहित विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे.
विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि नगर परिषद में अब कांग्रेस का बोर्ड बनने से अब प्रदेश में कांग्रेस की कड़ी से कड़ी मिल गई है. जिससे शहर का विकास होना निश्चित है. हम सब लोग मिलकर शहर के विकास कार्यों पर ध्यान देंगे और विकास करवाएंगे. विधायक ने कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण सीसीटीवी कैमरे लगवाना नालियों का निर्माण, सीवरेज लाइन बनाना सहित विभिन्न कार्यों को ध्यान में रखते हुए शहर का विकास करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप अग्निकांड हादसा: मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, समझौते पर बनी सहमति
वहीं बजट को लेकर विपक्ष के पार्षद पूरणमल सैनी ने कहा कि साधारण सभा की पहली बैठक में जो बजट पारित हुआ है उसमें कुछ भी नया नहीं है. यह बजट पूर्व में भाजपा के सभापति के टाइम ही पारित किया हुआ था और उन्हीं मुद्दों को लेकर इन्होंने बजट पारित किया है. इन्होंने ने कुछ भी नया नहीं किया क्योंकि बोर्ड बनने के बाद यह पहली बैठक है और सभापति भी नए हैं ऐसे में अभी तक उनको कामकाज भी समझ में नहीं आ रहे.