दौसा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को दौसा दौरे पर रहे. जिले के बांदीकुई में आयोजित भाजपा सम्मेलन को संबोधित करने के लिए दौसा आए सतीश पूनिया ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. जब से भाजपा देश और प्रदेश में जनता की सेवा कर रही है. प्रमुखता से जनता की समस्याओं को विपक्ष के समक्ष उठा रही है, जिसका बड़ा उदाहरण जम्मू कश्मीर व राम मंदिर मुद्दा है.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार फोन टैपिंग जैसे काले कारनामे कर रही है और मुख्यमंत्री ने खुद सदन में इस बात को स्वीकार किया है. ऐसे में यदि उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से इस फोन टैपिंग मामले की जांच करवाई तो पूरा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
पढ़ें- फोन टैपिंग मामले में दिल्ली में दर्ज FIR पर शेखावत ने कहा-मैं नहीं करना चाहता इस मामले पर बात
सतीश पूनिया ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचारों महिला उत्पीड़न की वारदातों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में प्रदेश में 6 लाख मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 80 हजार मुकदमे महिलाओं के बलात्कार के 12 हजार मुकदमे महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी और प्रदेश की महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. ऐसे में सरकार की अपनी खामियों को लेकर बैकफुट पर है और जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को पंचायत चुनाव में भी मिला था और अब उपचुनाव में भी मिलेगा उपचुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है.