ETV Bharat / state

दौसा में लॉकडाउन के चलते घरों में ही मनाई गई अम्बेडकर जयंती

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 3:22 PM IST

लॉकडाउन के चलते दौसा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में ही रहकर अंबेडकर जयंती मनाई. 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया.

Dausa news, Ambedkar Jayanti, lockdown
दौसा में लॉकडाउन के चलते घरों में ही मनाई गई अम्बेडकर जयंती

दौसा. लोगों ने लॉकडाउन के चलते घरों में ही रहकर अंबेडकर जयंती मनाई. मंगलवार 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती है. इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में रहकर ही अंबेडकर जयंती मनाई. इस दौरान भाजपाइयों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर के विचारों को याद किया.

दौसा में लॉकडाउन के चलते घरों में ही मनाई गई अम्बेडकर जयंती

इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि हमें भीमराव अंबेडकर और संविधान रचेता के विचारों को हमेशा अपने मन में रखकर कार्य करना चाहिए. उनके आदर्शों को मानकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए. डॉक्टर रतन तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते देश में लॉकडाउन है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में रहकर ही अंबेडकर की जयंती मनाई है. इसीलिए हम अपने घर में ही अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

अंबेडकर की जयंती को भाजपा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मना रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के चलते सब लोग अपने-अपने घरों में जयंती मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भी अंबेडकर की जयंती को लेकर लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन चर्चा कर रहे हैं, इसलिए हम सब ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए घर में ही कम संख्या में एकत्रित होकर अंबेडकर जयंती मनाई है और लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दे रहे हैं.

दौसा. लोगों ने लॉकडाउन के चलते घरों में ही रहकर अंबेडकर जयंती मनाई. मंगलवार 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती है. इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में रहकर ही अंबेडकर जयंती मनाई. इस दौरान भाजपाइयों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर के विचारों को याद किया.

दौसा में लॉकडाउन के चलते घरों में ही मनाई गई अम्बेडकर जयंती

इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि हमें भीमराव अंबेडकर और संविधान रचेता के विचारों को हमेशा अपने मन में रखकर कार्य करना चाहिए. उनके आदर्शों को मानकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए. डॉक्टर रतन तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते देश में लॉकडाउन है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में रहकर ही अंबेडकर की जयंती मनाई है. इसीलिए हम अपने घर में ही अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

अंबेडकर की जयंती को भाजपा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मना रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के चलते सब लोग अपने-अपने घरों में जयंती मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भी अंबेडकर की जयंती को लेकर लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन चर्चा कर रहे हैं, इसलिए हम सब ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए घर में ही कम संख्या में एकत्रित होकर अंबेडकर जयंती मनाई है और लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.