दौसा. जिले के महिला थाने की महिला थाना प्रभारी सीमा शर्मा ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. उन्होंने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. बता दें कि महिला थाने में एक परिवादी ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर थाना प्रभारी सीमा शर्मा ने टीम गठित कर कार्रवाई की. जिसके बाद कार्रवाई को त्वरित अंजाम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
13 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म
महिला थाना प्रभारी सीमा शर्मा ने बताया कि नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाली जाति के संबंधी घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में आईजी एस सेंगाथिर के निर्देश पर महिला अत्याचारों को संवेदनशीलता से लेते हुए टीम गठित कर प्रकरण दर्ज होने के बाद तुरंत कार्रवाई की. जिसके बाद 13 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे की तलाश शुरू की गई. अभियुक्त घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया था, जिसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क करना भी छोड़ दिया था.
साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार आरोपी
बता दें कि साइबर सेल की मदद से रात भर कई थाना इलाकों में दबिश देकर तलाश की गई. वहीं, कुछ समय में ही मुखबिर ने जानकारी दी कि आरोपी मलारना रोड पर सुनसान जगहों में हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नाबालिग बालिका का पड़ोसी है. पूर्व में भी दहेज प्रताड़ना का आरोपी रह चुका है. जिस पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.
पढ़ें- दौसा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
7 जून को भी दौसा में दर्ज हुआ था दुष्कर्म का मामला
दौसा में 7 जून को एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बता दें कि आरोपी घटना के बाद कई दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी.
जिसके बाद महिला थाने की टीम ने काफी मशक्कत करते हुए 4 जून को आरोपी को बांदीकुई थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया था, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकला था. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम काफी समय से जुटी हुई थी, लेकिन आखिरकार ज्यादा समय तक पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाया और खाकी के हत्थे चढ़ गया.