दौसा. आखिर कब सुधरेगी दौसा की सरकारी मशीनरी. एक के बाद एक पुलिस कप्तान से लेकर हेड कांस्टेबल तक तकरीबन आधा दर्जन से अधिक सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन दौसा की सरकारी मशीनरी व पुलिस भ्रष्टाचार को लेकर सुधरने का नाम नहीं ले रही. जिसके बाद भी शनिवार को भी एक महिला एएसआई को रिश्वत के मामले में एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. 2 हजार की रिश्वत लेते हुए जिले की एक महिला एएसआई गिरफ्तार हुई हैं.
एसीबी टीम जयपुर के एसपी योगेश दाधीच के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बांदीकुईं थाने के एएसआई ललिता शर्मा को 2 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. एएसआई ललिता शर्मा ने एक एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल को छोड़ने की एवज में 2000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. जिसमें से 500 रुपये ले लिए गए और बाकी पैसे शनिवार को लेना तय किया गया. जिस पर पीड़ित से रुपए लेने के बाद एसीबी ने महिला को ट्रैप किया.
मामले को लेकर एसीबी के एसपी योगेश दाधीच ने बताया कि एक मोटरसाइकिल और वैन बीच भिड़ंत हो गई थी. उस मामले में महिला एसआई ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया, जबकि मोटरसाइकिल चालक ने दुर्घटना करने वाली मारुति वैन के नम्बर व एक्सीडेंट का फोटो भी थाने में उपलब्ध करवाया, लेकिन थाने वालों ने उसे नहीं पकड़ा और मोटरसाइकिल जब्त करते हुए उसको छोड़ने की एवज में 5000 रुपये की राशि की मांग की गई.
पढ़ें- साइबर क्राइम चुनौती बन रहा है, अभी इसके बारे में पुलिस के पास क्षमता भी नहीं है: डीजीपी लाठर
इस मामले की पुष्टि की गई तो महिला एएसआई ललिता शर्मा ने पीड़ित के साथ मोटरसाइकिल छोड़ने के मामले को 2 हजार में तय किया और शुक्रवार को 500 रुपये ले लिए गए. शनिवार को 15 सौ रुपये देने की बात तय की गई, इसके बाद शनिवार को पीड़ित ने एएसआई ललिता शर्मा को 15 सो रुपए रिश्वत राशि दी. उसके बाद एसीबी ने जब छापा मारा तो एसआई की टेबल पर फाइल में रिश्वत की राशि व कलर बरामद हुआ. फिलहाल पूरे मामले को लेकर एसीबी एएसआई ललिता शर्मा से पूछताछ कर रही है.