ETV Bharat / state

दौसा: बकरियों के लिए चारा लेने निकला था बुजुर्ग, रास्ते में मौत...3 दिन में यह दूसरा मामला

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:24 PM IST

दौसा में एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग अपने घर से बकरियों के लिए चारा लेने निकला था. इसी दरमियान रास्ते में उसकी मौत हो गई. बता दें कि ये दूसरा मामला है. इससे पहले एक और बुजुर्ग की घर से राशन लेने के दौरान मौत हो गई थी.

दौसा में कर्फ्यू,  हलवाई बाजार में मौत,  दौसा जिला मुख्यालय,  dausa news, curfew  in dausa
दौसा में एक बुजुर्ग की मौत

दौसा. जिला मुख्यालय पर शहर के 22 वार्डों में लगे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के हलवाई बाजार निवासी एक बुजुर्ग गुरुवार सुबह घर से बकरियों के लिए चारा लेने निकला था. इसी दौरान रास्ते में चलते-चलते गिर गया और उसकी अचानक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. एंबुलेंस की सहायता से मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका था.

दौसा में बुजुर्ग की मौत

कोतवाल श्रीराम मीणा ने बताया कि हलवाई बाजार निवासी समीम कुरैशी गुरुवार सुबह बकरियों के लिए चारा लेने निकला था. इसी दौरान रास्ते में चलते-चलते गिर गया. परिजनों ने उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढें: दौसा: मानव से पहले 'मानवता' को मार रहा है CORONA, दम तोड़ते बुजुर्ग की किसी ने नहीं की मदद

हालांकि कोतवाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति हार्ट पेशेंट था. मृतक के परिजनों का भी कहना है कि समीम कुरैशी का हार्ट का ऑपरेशन हो चुका था. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में मंगलवार को भी एक बुजुर्ग घर के लिए राशन लेने निकला था. राशन लेकर लौटते समय रास्ते में चलते-चलते गिर गया, जिसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था.

दौसा. जिला मुख्यालय पर शहर के 22 वार्डों में लगे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के हलवाई बाजार निवासी एक बुजुर्ग गुरुवार सुबह घर से बकरियों के लिए चारा लेने निकला था. इसी दौरान रास्ते में चलते-चलते गिर गया और उसकी अचानक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. एंबुलेंस की सहायता से मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका था.

दौसा में बुजुर्ग की मौत

कोतवाल श्रीराम मीणा ने बताया कि हलवाई बाजार निवासी समीम कुरैशी गुरुवार सुबह बकरियों के लिए चारा लेने निकला था. इसी दौरान रास्ते में चलते-चलते गिर गया. परिजनों ने उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढें: दौसा: मानव से पहले 'मानवता' को मार रहा है CORONA, दम तोड़ते बुजुर्ग की किसी ने नहीं की मदद

हालांकि कोतवाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति हार्ट पेशेंट था. मृतक के परिजनों का भी कहना है कि समीम कुरैशी का हार्ट का ऑपरेशन हो चुका था. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में मंगलवार को भी एक बुजुर्ग घर के लिए राशन लेने निकला था. राशन लेकर लौटते समय रास्ते में चलते-चलते गिर गया, जिसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था.

Last Updated : Apr 9, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.