दौसा. शर्मा बालिका विद्यालय में शुक्रवार को 'गार्गी पुरस्कार वितरण' समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 770 छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में विधायक मुरारी लाल मीणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
मीडिया से बातचीत करते हुए मीणा ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले भर में तकरीबन 35 हजार छात्राओं को सम्मानित किये जाने की योजना है. जिसमें बेहतरीन परिणाम देने वाली सीनियर स्कूल की छात्राओं को 1 लाख रुपए और स्कूटी, 10वीं कक्षा की छात्राओं को 75,000 और 8वीं कक्षा की छात्राओं को 40 हजार रुपए के चेक भेंट कर प्रोत्साहित किया जाएगा.
पढ़ें: पंचायत चुनाव : हंगामे और विरोध के बीच तीसरी बार निकाली गई ग्राम पंचायतों की लॉटरी
विधायक ने कहा कि इस पुरस्कार से बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगले साल ये आंकड़ा 5000 से अधिक होने की उम्मीद है और छात्र-छात्राओं को पुरस्कार मिलने से उनमे प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी, जिससे जूसरे छात्रों को भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिल सकेगा.