दौसा. जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां किसी ने एक नवजात बच्चे को सर्दी में सुनसान जगह पर मरने के लिए छोड़ दिया. लिहाजा नवजात बेटे की मौत हो गई. जब लोगों ने उसके शव को देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नवजात लंगड़ा बालाजी के पास दो कंबलों में लिपटा हुआ पड़ा है. इस दौरान मौके पर पहुंच कर नवजात को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया. नवजात की उम्र करीब 15 से 20 दिन की आंकी जा रही है. हो सकता है कि इसकी डिलीवरी किसी हॉस्पिटल में हुई हो.
ऐसे में किन कारणों से नवजात को यहां किसने और क्यों छोड़ा, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, सिकराय अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मृत नवजात के हाथ में केरोला लगी हुई है. ऐसे में ये भी संभावना है कि नवजात कहीं पर एडमिट था. नवजात की उम्र करीब 20 दिन है. फिलहाल, मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : पालना गृह में नवजात बच्ची को छोड़ फरार हुई कलियुगी मां, नवरात्रि में भी नहीं पसीजा दिल
दरअसल, सोमवार सुबह ग्रामीण अपनी दैनिक दिनचर्या में जुटे हुए थे. ऐसे में लंगड़ा बालाजी के पास एक खेत के पास कंबल में ग्रामीणों को कुछ होने का आभास हुआ. इस दौरान जब ग्रामीणों ने कंबल को हटा कर देखा तो वहां मौजूद सभी ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए. कंबल में एक नवजात बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. हॉस्पिटल में डिलीवरी की आशंका व्यक्त की जा रही है.