दौसा. शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापकों के ट्रांसफर करने का विवाद जिले में दिनों-दिन गहराता ही जा रहा है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिगारिया के छात्र-छात्राएं लगातार 3 दिन से विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर अनशन पर बैठे हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा का शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर किए जाने के बाद से छात्र-छात्राएं उनका ट्रांसफर कैंसिल करवाने को लेकर शिक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इन छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समझाने के सारे यतन कर लिए, लेकिन छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. इनमें से करीब 10 छात्र-छात्राएं आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिसके चलते पिछले 3 दिन से बिना कुछ खाए पिए रहने के कारण बुधवार देर रात दो छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. यहां देर रात चिकित्सकों की टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्राओं को उपचार किया.
पढे़ं- दौसा: प्रधानाध्यापक के ट्रांसफर को लेकर 5 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
छात्रा भारती गुर्जर का कहना है कि स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था लंबे समय से खराब चल रही थी. प्रधानाध्यापक शर्मा के आने के बाद स्कूल के हालातों में सुधार हुआ है. उन्हीं की वजह से हमें शिक्षा का अच्छा माहौल मिला है. ऐसे अध्यापक को यहां से जाने नहीं देंगे, क्योंकि उनके साथ सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है.
पढे़ं- प्रिंसिपल के तबादलों को लेकर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन, स्कूल के गेट पर जड़े ताले
इसके साथ ही छात्र धर्मसिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापक के आने के बाद से स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी सुधार हुआ है. जिसके चलते सभी छात्र-छात्राओं को उन से विशेष लगाव है. आने वाले शिक्षक से उन्हें इस तरह की उम्मीद नहीं है, इसलिए सभी छात्र उनका ट्रांसफर रोकना चाहते हैं. जब तक उनका स्थानांतरण कैंसिल नहीं किया जाता, तब तक धरना-प्रदर्शन और अनशन जारी रहेगा.