चूरू. जिले के सदर थानांतर्गत गांव दांदू में मंगलवार को एक 35 वर्षीय युवक ने कुंड में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक का शव गांव के ही एक सरकारी स्कूल के कुंड में तैरता हुआ मिला. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को ग्रामीणों की सहायता से कुंड से बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्ती करवाई. जिस पर पता चला कि मृतक युवक गांव दांदू का ही 35 वर्षीय रोशनलाल है. वहीं युवक ने किन परिस्थितियों में खुदकुशी की अभी इन कारणों का खुलासा नही हो पाया है.
पुलिस ने घांघू पीएचसी में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपर्द कर दिया. वहीं पूरे मामले की जांच अब सदर थाना पुलिस कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की है.