सुजानगढ़ (चूरू). शहर को रविवार को दिवाली के शुभ अवसर पर एक अच्छी सौगात मिली है. भामाशाह पवन तोदी आर्थिक सौजन्य से सुजानगढ़ पुलिस थाने को दो स्कूटी महिला पेट्रोलिंग यूनिट के लिए मिली है. जिनको सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और चुरू तेजस्विनी गौतम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि कार्यक्रम में मंत्री मेघवाल का सुजानगढ़ एएसपी सीताराम महिच ने स्वागत किया जबकि एसपी का गोपालपुररा सरपंच सविता राठी ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया. मंत्री मेघवाल ने कहा कि सुजानगढ़ में महिला पेट्रोलिंग यूनिट की गश्त होने से शहर में महिला अपराधों पर रोकथाम लगेगी और मनचलों पर लगाम कसेगी. इससे पूर्व मंत्री मेघवाल ने दिवाली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
पढ़ेंः चूरू: दिवाली पर व्यापारियों से रामा-श्यामा करने निकले राजेन्द्र राठौड़, लोगों को दी शुभकामनाएं
एसपी तेजस्विनी गौतम ने कार्यक्रम में पेट्रोलिंग यूनिट के लिए स्कूटी देने वाले भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए गस्त टीम शहर में कैसे कार्य करेगी इस बारे में जानकारी दी. थानाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि ये महिला पेट्रोलिंग यूनिट शहर की कन्या महाविद्यालय, स्कूलों सहित मुख्य मार्गो पर नियमित सुबह शाम गश्त करेगी.
वहीं इस टीम में एक हैड कांस्टेबल सहित पांच महिला पुलिसकर्मियों का स्टाफ लगाया है. इस दौरान कार्यक्रम में सभापति सिकन्दर अली, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, राधेश्याम अग्रवाल सहित कांग्रेस के नेता गण मौजूद रहे.