ETV Bharat / state

चूरूः निर्वस्त्र होकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची महिला, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप - cnflicts

चूरू जिले के बीदासर कस्बे में एक महिला के निर्वस्त्र होकर थाने पहुंचने का मामला सामने आया है. जांच में सामने आया कि महिला अपने गृह क्लेश और मारपीट से परेशान होकर थाने पहुंची थीं.

थाने के बाहर बैठी महिला
author img

By

Published : May 12, 2019, 9:02 PM IST

Updated : May 12, 2019, 9:26 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र के बीदासर कस्बे में रविवार को एक महिला के निर्वस्त्र होकर थाने पहुंचने का मामला सामने आया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे घरेलू कलह मान रही है. निर्वस्त्र थाने पहुंची एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी जेठानी और सास से उसकी नहीं बनती है. वह दोनों की प्रताड़ना से ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई है. हैरत की बात यह है कि 28 वर्षीय यह महिला तीन किलोमीटर तक निर्वस्त्र होकर सड़क पर चलती रहीं, लेकिन किसी ने उसके तन पर कपड़ा डालने की कोशिश तक नहीं की.

निर्वस्त्र होकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची महिला, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

इसके बाद महिला थाने पहुंचीं. यहां पहले से मौजूद घरवालों ने महिला को कपड़े पहनाए और फिर थाने के अंदर ले गए. जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी एक व्यक्ति और उसके परिजन महिला को रतनगढ़ के एक गांव से डेढ़ लाख रुपए में खरीदकर लाए थे. महिला का पीहर आकोला (महाराष्ट्र) बताया जा रहा है. महिला का पति कुछ महीने पहले से ही मजदूरी करने बाहर गया हुआ था. महिला घर पर जेठ, सास और जेठानी के साथ रहती है. रविवार सुबह किसी बात पर सास और जेठानी से कुछ कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा था.

इस पर महिला करीब साढ़े आठ बजे निर्वस्त्र होकर घर से निकल गई. परिजनों को इसकी भनक देर से लगी. वहीं पुलिस से पहले लोगों ने आईजी को इसकी सूचना दे दी. आईजी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई. जिस रोड से महिला थाने पहुंची थी, उस रोड पर स्थित सीसीटीवी के फुटेज डिलीट करवा दिए गए. इसके लिए कस्बे में चेतावनी भी दे दी गई है कि यदि किसी ने महिला का वीडियो वायरल किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र के बीदासर कस्बे में रविवार को एक महिला के निर्वस्त्र होकर थाने पहुंचने का मामला सामने आया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे घरेलू कलह मान रही है. निर्वस्त्र थाने पहुंची एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी जेठानी और सास से उसकी नहीं बनती है. वह दोनों की प्रताड़ना से ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई है. हैरत की बात यह है कि 28 वर्षीय यह महिला तीन किलोमीटर तक निर्वस्त्र होकर सड़क पर चलती रहीं, लेकिन किसी ने उसके तन पर कपड़ा डालने की कोशिश तक नहीं की.

निर्वस्त्र होकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची महिला, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

इसके बाद महिला थाने पहुंचीं. यहां पहले से मौजूद घरवालों ने महिला को कपड़े पहनाए और फिर थाने के अंदर ले गए. जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी एक व्यक्ति और उसके परिजन महिला को रतनगढ़ के एक गांव से डेढ़ लाख रुपए में खरीदकर लाए थे. महिला का पीहर आकोला (महाराष्ट्र) बताया जा रहा है. महिला का पति कुछ महीने पहले से ही मजदूरी करने बाहर गया हुआ था. महिला घर पर जेठ, सास और जेठानी के साथ रहती है. रविवार सुबह किसी बात पर सास और जेठानी से कुछ कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा था.

इस पर महिला करीब साढ़े आठ बजे निर्वस्त्र होकर घर से निकल गई. परिजनों को इसकी भनक देर से लगी. वहीं पुलिस से पहले लोगों ने आईजी को इसकी सूचना दे दी. आईजी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई. जिस रोड से महिला थाने पहुंची थी, उस रोड पर स्थित सीसीटीवी के फुटेज डिलीट करवा दिए गए. इसके लिए कस्बे में चेतावनी भी दे दी गई है कि यदि किसी ने महिला का वीडियो वायरल किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नरेश पारीक
चूरू
मो.7728034743
ईटीवी भारत राजस्थान

चूरू_बीदासर में निर्वस्त्र होकर तीन किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची महिला,

पुलिस ने रास्तेभर के सीसीटीवी फुटेज कराए डिलीट,

घरेलू हिंसा का है मामला महिला का पति मजदूरी करने के लिए रहता है बाहर

महिला को घर पर सास व जेठानी कर रहे थे प्रताड़ित,

चूरू_ सुजानगढ़ क्षेत्र के बीदासर कस्बे में आज एक महिला के निर्वस्त्र होकर थाने पहुंचने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे घरेलू कलह मान रही है। निर्वस्त्र थाने पहुंची वार्ड पांच निवासी महिला ने पुलिस को बताया की जेठानी व सास से उसकी नहीं बनती है। दोनों की प्रताडऩा से ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुई हु। हैरत की बात यह है 28 वर्षीय यह महिला तीन किलोमीटर तक निर्वस्त्र होकर सड़क पर चलती रही लेकिन किसी ने उसके तन पर कपड़ा डालने की हिम्मत नहीं की। महिला थाने पहुंच गई, यहां पहले से मौजूद घरवालों ने महिला को कपड़े पहनाए और फिर थाने के अंदर ले गए।

जानकारी के मुताबिक वार्ड पांच निवासी मनोज भार्गव व उसके परिजन महिला को रतनगढ़ के लोहा गांव से डेढ़ लाख रुपए में खरीदकर लाए थे। महिला का पीहर अकोला (महाराष्ट्र) बताया जा रहा है। पति मनोज कुछ माह पहले से मजदूरी करने बाहर गया हुआ है। वह घर पर जेठ, सास व जेठानी के साथ रहती है। रविवार सुबह किसी बात लेकर सास व जेठानी से कुछ कहासुनी हो गई। इस पर महिला करीब साढ़े आठ बजे निर्वस्त्र होकर घर से निकल गई। परिजनों को इसकी भनक देर से लगी।

वहीं पुलिस से पहले लोगों ने आईजी को इसकी सूचना दे दी। जिस आईजी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई। जिस रोड से महिला थाने पहुंची थी उस रोड पर स्थित सीसीटीवी के फुटेज डिलीट करवा दिए गए। इसके लिए कस्बे में चेतावनी भी दे दी गयी है।की यदि किसी ने महिला का वीडियो वायरल किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Last Updated : May 12, 2019, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.