ETV Bharat / state

चूरू में विवाहिता ने जेठ पर लगाया हैवानियत का आरोप, एसपी से लगाई गुहार - जेठ पर दुष्कर्म का आरोप

चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की 44 वर्षीय विवाहिता ने अपने जेठ पर हैवानियत का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था. 20 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाकर मामले की जांच अन्य अधिकारी को सौंपने की मांग की है.

rape of woman in Churu, allegations of rape on Jeth
चूरू में विवाहिता ने जेठ पर लगाया हैवानियत का आरोप
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 12:01 PM IST

चूरू. जिले के रतननगर थानांतर्गत एक गांव में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 44 वर्षीय विवाहिता के साथ हैवानियत का आरोप उसी के जेठ पर लगा है. पीड़ित महिला ने महिला थाना पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर चूरू एसपी से मामले में त्वरित कारवाई की मांग करते हुए मामले की जांच अन्य अधिकारी को सौंपे जाने की मांग की है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले 2 वर्षों से उसके साथ गलत हरकतें कर रहा है और उस पर गंदी नजर रख रहा है. पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि 4 वर्षों से उसका पति पैरालाइसिस से ग्रसित है. वह अपने दैनिक कार्य भी नहीं कर पाता. ऐसे में लोक लाज के चलते वह दो वर्षों से हो रहे अपने शोषण के खिलाफ चुप रही, लेकिन अब 9 फरवरी को उसके साथ आरोपी ने जबरदस्ती की और उसके साथ गलत काम किया, जिस पर 11 फरवरी को उसने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी 15 दिन बाद भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज कर पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया. एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता की मांग है कि दर्ज मामले को करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कारवाई नहीं की.

चूरू. जिले के रतननगर थानांतर्गत एक गांव में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 44 वर्षीय विवाहिता के साथ हैवानियत का आरोप उसी के जेठ पर लगा है. पीड़ित महिला ने महिला थाना पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर चूरू एसपी से मामले में त्वरित कारवाई की मांग करते हुए मामले की जांच अन्य अधिकारी को सौंपे जाने की मांग की है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले 2 वर्षों से उसके साथ गलत हरकतें कर रहा है और उस पर गंदी नजर रख रहा है. पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि 4 वर्षों से उसका पति पैरालाइसिस से ग्रसित है. वह अपने दैनिक कार्य भी नहीं कर पाता. ऐसे में लोक लाज के चलते वह दो वर्षों से हो रहे अपने शोषण के खिलाफ चुप रही, लेकिन अब 9 फरवरी को उसके साथ आरोपी ने जबरदस्ती की और उसके साथ गलत काम किया, जिस पर 11 फरवरी को उसने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी 15 दिन बाद भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज कर पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया. एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता की मांग है कि दर्ज मामले को करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कारवाई नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.