ETV Bharat / state

पति, पत्नी और वोः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, मौत को दिया एक्सिडेंट का रूप - churu murder case

चूरू के सादुलपुर के ठीमाउ गांव में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. दरअसल पत्नी का घर के बाहर अपने प्रेमी के साथ अवैध संबध चल रहा है. जिसका शक पति को हो जाने पर बड़े ही निर्मम तरीके से अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे जीप के नीचे कुचलवा दिया.

चूरू न्यूज, मर्डर इन चूरू, churu news, churu latest news, murder in churu, churu murder case, wife killed his husband
चूरू न्यूज, मर्डर इन चूरू, churu news, churu latest news, murder in churu, churu murder case, wife killed his husband
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:19 PM IST

सादुलपुर (चूरू). कस्बे के ठीमाउ गांव के पास पत्नी ने प्रेमी से मिलकर जीप की टक्कर से अपने पति की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर हमीरवास पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को राजकीय रेफरल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया.

पत्नी ने की पति की हत्या

थानाधिकारी तेजवंतसिंह ने बताया कि मंड्रेला थानान्तर्गत गांव बजावा सुरा निवासी कुलवंतसिंह ने मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया है कि उसके भतीजे मंजीत की शादी पांच साल पूर्व गांव डींगली निवासी होशियार सिंह की पुत्री बबीता के साथ हुई थी, लेकिन शादी से पहले गांव बुढ़ावास निवासी आरोपी नरेश के साथ बबीता के अवैध संबंध थे. जो शादी के बाद भी जारी रहे. जिसके चलते बबीता को समझाया भी गया.

यह भी पढ़ें- कोटा: बोरे में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, हत्यारा अभी भी पकड़ से दूर

इसी बात को लेकर मंजीत और बबीता के बीच झगड़ा हो गया और बबीता नाराज होकर अपने पीहर डींगली चली गई.15-20 दिन के बाद राजीनामा किया गया और बबीता ससुराल वापस आ गई, लेकिन बबीता के नरेश से संबंध फिर भी जारी रहे. सोमवार की शाम जब मंजीत थिरपाली बड़ी में स्थित अपने मुर्गा फार्म से गांव आ रहा था, तो गांव कुलरिया बास के पास पत्नी के प्रेमी ने मंजीत को जीप से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी.

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद ग्रामीण शव लेकर राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की प्रदर्शन के बाद पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा व एसपी भरत राज मौके पर पहुंचे तथा पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने एसपी भरत राज से वार्ता की. 2 दिन में आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए.

यह भी पढे़ं- सालेड़ी गांव में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने कहा कि मैंने ग्रामीणों को आश्वासन दे दिया कि हमारी पुलिस ऐसा नहीं करेगी. अब मौके पर एसपी भरत राज हमीरवास थानाधिकारी तेजवंत सिंह आए हैं. मेरे से वार्ता की है. सभी ने आश्वासन दिया है कि कि कंफर्म इस बात के लिए है. यह तय है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. अब ग्रामीणों से समझौता हो गया है. पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

सादुलपुर (चूरू). कस्बे के ठीमाउ गांव के पास पत्नी ने प्रेमी से मिलकर जीप की टक्कर से अपने पति की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर हमीरवास पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को राजकीय रेफरल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया.

पत्नी ने की पति की हत्या

थानाधिकारी तेजवंतसिंह ने बताया कि मंड्रेला थानान्तर्गत गांव बजावा सुरा निवासी कुलवंतसिंह ने मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया है कि उसके भतीजे मंजीत की शादी पांच साल पूर्व गांव डींगली निवासी होशियार सिंह की पुत्री बबीता के साथ हुई थी, लेकिन शादी से पहले गांव बुढ़ावास निवासी आरोपी नरेश के साथ बबीता के अवैध संबंध थे. जो शादी के बाद भी जारी रहे. जिसके चलते बबीता को समझाया भी गया.

यह भी पढ़ें- कोटा: बोरे में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, हत्यारा अभी भी पकड़ से दूर

इसी बात को लेकर मंजीत और बबीता के बीच झगड़ा हो गया और बबीता नाराज होकर अपने पीहर डींगली चली गई.15-20 दिन के बाद राजीनामा किया गया और बबीता ससुराल वापस आ गई, लेकिन बबीता के नरेश से संबंध फिर भी जारी रहे. सोमवार की शाम जब मंजीत थिरपाली बड़ी में स्थित अपने मुर्गा फार्म से गांव आ रहा था, तो गांव कुलरिया बास के पास पत्नी के प्रेमी ने मंजीत को जीप से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी.

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद ग्रामीण शव लेकर राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की प्रदर्शन के बाद पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा व एसपी भरत राज मौके पर पहुंचे तथा पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने एसपी भरत राज से वार्ता की. 2 दिन में आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए.

यह भी पढे़ं- सालेड़ी गांव में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने कहा कि मैंने ग्रामीणों को आश्वासन दे दिया कि हमारी पुलिस ऐसा नहीं करेगी. अब मौके पर एसपी भरत राज हमीरवास थानाधिकारी तेजवंत सिंह आए हैं. मेरे से वार्ता की है. सभी ने आश्वासन दिया है कि कि कंफर्म इस बात के लिए है. यह तय है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. अब ग्रामीणों से समझौता हो गया है. पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

Intro:सादुलपुर.ठीमाउ गांव के पास पत्नी ने प्रेमी से मिलकर जीप की टक्कर से अपने पति की हत्या कर दी। घटना के बाद हमीरवास पुलिस मय जाब्ते के साथ मोके पर पहुची ओर घटना स्थल का मौका निरीक्षण कर शव को राजकीय रेफरल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी तेजवंतसिंह ने बताया कि मंड्रेला थानान्तर्गत गांव बजावा सुरा निवासी कुलवंतसिंह ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसके भतीजे मंजीत की शादी पांच वर्ष पूर्व गांव डींगली निवासी होशियार सिंह की पुत्री बबीता के साथ हुई थी। लेकिन शादी से पहले गांव बुढ़ावास निवासी आरोपी नरेश के साथ बबीता के अवैध संबंध थे। जो शादी के बाद भी जारी रहे। जिसके चलते बबीता को समझाया भी गया। लेकिन संबंध जारी रहे। इसी बात को लेकर मंजीत और बबीता के बीच झगड़ा हो गया तथा बबीता नाराज होकर अपने पीहर डींगली चली गई। 15-20 दिन के बाद राजीनामा किया गया तथा बबीता ससुराल आ गई। लेकिन बबीता के नरेश से संबंध फिर भी जारी रहे। 25 नवंबर को मंजीत की मोटरसाइकिल प्रदीप लेकर गया, तो आरोपी नरेश ने जीप से पीछा किया। लेकिन प्रदीप को देखकर आरोपी ने कहा कि आज तो बच गया है। अगर मंजीत होता तो उसे खत्म कर देता। सोमवार शाम को मंजीत थिरपाली बड़ी में स्थित अपने मुर्गा फार्म से गांव आ रहा था। तो गांव कुलरिया बास एवं ठिमाऊ के बीच नरेश उसे जीप लेकर मिला तथा जीप से टक्कर मारकर नरेश की हत्या कर दी। आरोप लगाया कि नरेश और बबीता ने शड़यंत्र रचकर मंजीत की हत्या की है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोपा दिया है।

Body:घटना के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद ग्रामीण सब लेकर राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए आरोपीयो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग की प्रदर्शन के बाद पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा व एसपी भरत राज मौके पर पहुंचे तथा पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने एसपी भरत राज से वार्ता की तथा 2 दिन में आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए।

Conclusion:बाइट- रामसिंह कस्वा पूर्व सांसद
पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा ने कहा कि ठिमाउ बड़ी गांव के ग्रामीण मेरे से मिलने के लिए आए थे ठिमाउ बड़ी गांव के एक नौजवान युवक की गाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है और यह षड्यंत्र पूर्वक हत्या की है मृतक की पत्नी ने उसे मिलीभगत करके उसको सूचना दी सूचना के आधार पर मुलजिम गाड़ी लेकर आया उसको टक्कर मार दी गांव में भ्रम फैला दिया कि पुलिस उसको एक्सीडेंट का रूप लेगी मैंने ग्रामीणों को आश्वासन दे दिया कि हमारी पुलिस ऐसा नहीं करेगी अब मौके पर एसपी भरत राज हमीरवास थानाधिकारी तेजवंत सिंह आए हैं मेरे से वार्ता की है सभी ने आश्वासन दिया है कि कि कंफर्म इस बात के लिए है यह तय है आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा अब ग्रामीणों से समझौता हो गया है पोस्टमार्टम किया जा रहा है

बाइट-तेजवंतसिंह, थानाधिकारी हमीरवास
हमीरवास थानाधिकारी तेजवंत सिंह ने कहा कि मृतक की पत्नी बबीता अपने प्रेमी से षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या करवाई गई है कल बॉडी को पिलानी चाहिए सादुलपुर लाया गया कल परिजनों की यह मांग थी की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए इसके द्वारा आज अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया है जल्दी-जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.