चूरू. चूरू लोकसभा से 3.30 लाख से ज्यादा वोट से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के राहुल कस्वां ने कांग्रेस के रफीक मंडेलिया से चार गुना से भी ज्यादा बूथों पर बढ़त हासिल की है. चूरू में कुल 2068 बूथ हैं. इनमें से भाजपा के राहुल कस्वां ने 1699 बूथ पर कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया से ज्यादा वोट लिए. जबकि कांग्रेस के रफीक मंडेलिया ने केवल 369 बूथ पर ही बीजेपी के राहुल कस्वां से आगे रहे यानी कि बीजेपी के राहुल कस्वा मंडेलिया से काफी आगे रहे.
भाजपा को एक बूथ पर सबसे ज्यादा 880... तो कांग्रेस को एक बूथ पर सबसे ज्यादा 999 वोट मिले
बात जब एक बूथ पर सबसे ज्यादा वोट किसे मिले तो भाजपा के राहुल को सरदारशहर विधानसभा के बूथ नंबर 160 पर सबसे ज्यादा वोट मिले. कस्वां को इस बूथ पर 880 वोट मिले, जबकि कांग्रेस यहां पर 100 वोट भी हासिल नहीं कर सकी और उसे महज 92 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इसी तरह कांग्रेस को नोहर विधानसभा के बूथ नंबर 114 पर सबसे ज्यादा वोट मिले. यहां कांग्रेस को 999 वोट मिले, जबकि बीजेपी के राहुल कस्वां भी यहां सौ का आंकड़ा पार नहीं कर सके और उन्हें केवल 65 ही मत मिले.
भाजपा को इन बूथों पर मिली बढ़त
भाजपा को भादरा में 232, चूरू में 168, नोहर में 218, रतनगढ़ में 206, सादुलपुर में 208, सरदारशहर में 249, सुजानगढ़ में 213 और तारानगर में 205 बूथों पर बढ़त मिली. सबसे कम बढ़त भाजपा को चूरू विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर मिली. वहीं सबसे ज्यादा बढ़त सरदार शहर के बूथों पर रही.
कांग्रेस को इन बूथों पर मिली बढ़त
कांग्रेस को भादरा में 17, चूरू में 69, नोहर में 39, रतनगढ़ में 40, सादुलपुर में 44, सरदारशहर में 42, सुजानगढ़ में 54 और तारानगर में 64 बूथों पर बढ़त मिली. यानि कांग्रेस को भादरा में सबसे कम बूथों पर जबकि चूरू में सबसे ज्यादा बूथों पर बढ़त मिली.