सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर तहसील के रामपुरा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से ग्राम पंचायत की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने की मांग की.
ग्रामीणों ने लिखित में दी अतिरिक्त जिला कलेक्टर को शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर बनी पानी की टंकी और आस-पास की आबादी भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है. जिसकी लिखित में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की. लेकिन इसके बावजूद इसके मामले में कोई कारवाई नहीं हुई.
ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि मामले की लिखित शिकायत संबंधित हमीरवास थाने में भी दी गई और हमीरवास थाने द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया.अतिक्रमणित भूमि को कुर्क करने के लिए सादुलपुर उपखंड अधिकारी को इस्तगासा बनाकर पेश किया गया, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते सादुलपुर उपखंड अधिकारी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से गुहार लगाई कि जल्द ही अतिक्रमणित भूमि को धारा 145 में कुर्क करवाएं. वहीं. पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ जल्द कारवाई की जाएगी.