चूरू. जिले के सादुलपुर तहसील क्षेत्र के भेसली गांव के करीब दर्जन भर लोगों ने एक झूठे मामले में फंसाने को लेकर एसपी से मुलाकात की. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें गांव के संजय, हंसराम, भूपसिंह पूनिया को गंभीर चोटें आई थीं. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे.
ग्रामीणों ने बताया कि इस मुकदमे से बचने के लिए दूसरे पक्ष के सत्यवीर पूनिया ने सरकारी चिकित्सक से मिलकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवा ली है और झूठे मुकदमे में फंसा दिया है. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
पढ़ें- चूरू: सादुलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आपस में भिडंत, दो की हालत गंभीर
बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व जिले की सीमाओं से सटे हरियाणा राज्य के हिसार व आसपास के क्षेत्र में फर्जी चोट व निजी अस्पतालों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर झूठे केस दायर होने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ था. लेकिन हरियाणा हाईकोर्ट व सरकार की सख्ती के चलते वर्तमान में वहां ऐसे प्रकरणों में लगाम लगी है. लेकिन सोमवार को जिले सादुलपुर क्षेत्र में ऐसा मामला फिर से सामने आया है.