चूरू. सीकर में प्रिंसिपल के तबादले के विरोध के बाद अब चूरू में भी ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला है. जिले के चलकोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के तबादले के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को तालाबंदी कर दी. साथ ही ग्रामीणों और छात्रों ने प्रिंसिपल के तबादले के आदेश को निरस्त करने की मांग की है.
पढ़ें- अजमेर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक भिड़ने से 8 की मौत
ग्रामीणों ने इस तबादले को राजनीति से प्रेरित होते हुए बताया कि प्रिंसिपल किशन सिंह राठौड़ की डेढ़ साल पहले जॉइनिंग हुई थी. जिसके बाद स्कूल में कई विकास कार्य हुए हैं. स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ी है. वहीं स्कूल में भौतिक सुविधाओं का विकास भी हुआ है. बता दें कि प्रिंसिपल किशन सिंह राठौड़ का चलकोई के स्कूल से झालावाड़ तबादला कर दिया गया है.
स्कूल में हुई तालाबंदी के बाद इस स्कूल के शिक्षक स्कूल के भवन के बाहर ही खड़े रहे. कार्यवाहक प्रिंसिपल सुनील कुमार ने बताया कि तालाबंदी की सूचना विभाग के सीडीईओ, डीईओ व अन्य उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रिंसिपल के तबादले के आदेश निरस्त होने पर ही स्कूल के ताले खोले जाएंगे.