सरदारशहर (चूरू). पिकअप में क्षमता से अधिक गोवंश का मोटर मार्केट में लोगों ने विरोध किया और पिकअप को खड़ा कर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस नहीं पहुंचने पर आक्रोशित गोभक्तों ने मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया. इसके कारण मेगा हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा, एसआई पृथ्वीराज पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाइस कर जाम खुलवाया. पुलिस ने पिकअप में भरे गोवंश को गोशाला में भेज दिया तथा पिकअप को जब्त कर लिया.
पढ़ें- जयपुरः पृथ्वीराज नगर नियमन शिविर को लेकर समीक्षा, अब तक 11 पट्टे जारी, 60 को दिया डिमांड नोटिस
सूत्रों के अनुसार पिकअप चालक मदीना कोलोनी से पांच गोवंश पिकअप में भर कर कामासर गांव जा रहा था. मोटर मार्केट में व्यापारियों और गोभक्तों ने पिकअप रूकवाई तो पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. लोगों ने बताया कि पिकअप में पांच गोवंश भर रखा था. जिसमें दो गोवंश खड़े थे वही तीन गोवंश पड़े थे. ऐसी स्थिति में देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी तथा मेगा हाइवे पर जाम लगाकर विरोध किया.