ETV Bharat / state

चूरू: होली पर निकली अनोखी बिंदोरी, उपनेता प्रतिपक्ष ने भी लगाए ठुमके

चूरू में होली पर बिंदोरी निकाली गई. इस दौरान दुकानदारों ने बिंदोरी पर पुष्प वर्षा कर बिंदोरी का स्वागत किया. बिंदोरी में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे. राठौड़ भी खुद रोक नहीं पाए और उन्होंने भी बिंदोरी में ठुमके लगाए.

उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, churu news
होली पर निकली अनोखी बिंदोरी
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 9:51 PM IST

चूरू. जिले में मुख्य बाजार में होली पर बिंदोरी निकाली गई. इस दौरान बाजार में दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर बिंदोरी का स्वागत किया. विचित्र वेशभूषा और अजीबो गरीब स्वांग, चंग, नृत्य, घूमर, डीजे बैंड बाजे की धुन पर युवाओं ने बिंदोरी में नृत्य भी किया. बिंदोरी में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र भी पहुंचे और ठुमके लगाए. बिंदोरी में विचित्र वेशभूषा और रंग बिरंगे परिधानों से अपने आप को ये बिंदोरी अनोखी बना रही हैं. बता दें कि ये बिंदोरी शहर में पिछले 70 सालों से निकाली जा रही है.

होली पर निकली अनोखी बिंदोरी

जिले में बाशिंदों को होली की मस्ती और खुमारी सोमवार को खूब छाई रही. इस दौरान शहर में निकली होली की बिंदोरी में आम और खास सभी शामिल हुए. ये बिंदोरी सुभाष चौक से शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गढ़ चौराहे पहुंची. यहां जनसामान्य के हुजूम के बीच बिंदोरी को देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. बिंदोरी में चल रहे विचित्र स्वांग लोहार, कुम्हार और ट्रैक्टरों पर झांकियां सजाई गई और साथ ही मेहरी बने युवकों ने भी नृत्य कर लोगों को आनंदित किया.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री का दौरा औपचारिकता, प्रशासन की रिपोर्ट पर किसानों को फूटी कौड़ी भी मुआवजा नहीं मिलेगा: राठौड़

शहर के मुख्य बाजार में निकाली जा रही इस विचित्र और अनोखी बिंदोरी में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे तो राठौड़ को लोगों ने घोड़ी पर बैठा दिया. चंग बैंड और डीजे की थाप के बीच यहां उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी अपने आपको रोक नहीं पाए और बिंदोरी में नृत्य कर आंनद लिया. बिंदोरी में क्या आम और क्या खास क्या बच्चे और क्या बूढ़े सभी ने भाग लेकर मस्ती की.

चूरू. जिले में मुख्य बाजार में होली पर बिंदोरी निकाली गई. इस दौरान बाजार में दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर बिंदोरी का स्वागत किया. विचित्र वेशभूषा और अजीबो गरीब स्वांग, चंग, नृत्य, घूमर, डीजे बैंड बाजे की धुन पर युवाओं ने बिंदोरी में नृत्य भी किया. बिंदोरी में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र भी पहुंचे और ठुमके लगाए. बिंदोरी में विचित्र वेशभूषा और रंग बिरंगे परिधानों से अपने आप को ये बिंदोरी अनोखी बना रही हैं. बता दें कि ये बिंदोरी शहर में पिछले 70 सालों से निकाली जा रही है.

होली पर निकली अनोखी बिंदोरी

जिले में बाशिंदों को होली की मस्ती और खुमारी सोमवार को खूब छाई रही. इस दौरान शहर में निकली होली की बिंदोरी में आम और खास सभी शामिल हुए. ये बिंदोरी सुभाष चौक से शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गढ़ चौराहे पहुंची. यहां जनसामान्य के हुजूम के बीच बिंदोरी को देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. बिंदोरी में चल रहे विचित्र स्वांग लोहार, कुम्हार और ट्रैक्टरों पर झांकियां सजाई गई और साथ ही मेहरी बने युवकों ने भी नृत्य कर लोगों को आनंदित किया.

पढ़ें- प्रभारी मंत्री का दौरा औपचारिकता, प्रशासन की रिपोर्ट पर किसानों को फूटी कौड़ी भी मुआवजा नहीं मिलेगा: राठौड़

शहर के मुख्य बाजार में निकाली जा रही इस विचित्र और अनोखी बिंदोरी में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे तो राठौड़ को लोगों ने घोड़ी पर बैठा दिया. चंग बैंड और डीजे की थाप के बीच यहां उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी अपने आपको रोक नहीं पाए और बिंदोरी में नृत्य कर आंनद लिया. बिंदोरी में क्या आम और क्या खास क्या बच्चे और क्या बूढ़े सभी ने भाग लेकर मस्ती की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.