ETV Bharat / state

चूरू: जिला कलेक्टर ने बेरोजगार युवाओं से की अपील.... न आए एजेंटों के झांसे में - बेरोजगार भत्ते की योजना चूरु

राज्य सरकार की बेहतरीन और जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ते की योजना अब एजेंटों की भेंट चढ़ चुकी है. यह बात खुद चूरू जिला कलेक्टर भी मान चुके हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने बेरोजगार युवाओं से इन गिरोह के झांसे में न आने की अपील की है.

Unemployment allowance scheme Churu, Churu collector on Unemployment allowance scheme
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:50 PM IST

चूरू. प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र में शामिल बेरोजगार भत्ते की योजना अब दलाल और एजेंटों की भेंट चढ़ चुकी है और ये बात खुद जिला कलेक्टर भी मान चुके हैं. जिसके बाद खुद कलेक्टर ने बेरोजगार युवाओं से इन गिरोह के झांसे में न आने की अपील की है.

बेरोजगारी भत्ता योजना चूरू जिले में पूरी तरह एजेंटों की भेंट चढ़ गयी है. यहां सम्बंधित विभाग के अधिकारी इन गिरोह के आगे नतमस्तक हो गए हैं. जिसके बाद खुद जिला कलेक्टर संदेश नायक को युवा बेरोजगार इन गिरोह के झांसे में न आने की अपील करनी पड़ी. बता दें कि चूरू जिला रोजगार कार्यलय में बेरोजगारी भत्ते का फार्म पास करवाने की एवज में भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

चूरू में एजेंटों की भेंट चढ़ी बेरोजगारी भत्ता योजना

यहां 3500 रुपए महीने के भत्ते का अगर आपको लाभ लेना है तो भले ही आप पात्र हो लेकिन आपको अपात्र घोषित कर दिया जाएगा या कोई भी खामी बता आपका फार्म निरस्त कर दिया जाएगा और अगर आप किसी दलाल या एजेंट से साठ गांठ कर लेते हो तो आपका काम हो जाएगा. इसके लिए दलालों और एजेंटों ने बाकायदा अपने दाम भी एक फार्म पास करवाने के 1200 से 1500 रुपए तय कर रखे हैं.

पढ़े- अब 20 अगस्त तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, सांसद-विधायक भी जुटेंगे अभियान में

जिला कलेक्टर ने बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे ऐसे किसी भी गिरोह के झांसे में ना आए अगर आपसे कोई पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत आप कलेक्ट्रेट दफ्तर में कभी भी करवा सकते हैं.

बेरोजगार भत्ता राशि उन बेरोजगार युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नही जो प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनके घर की माली हालत खस्ता है ऐसे में वह इस भत्ते की राशि से अपने फार्म और किताबे खरीद अपने सपने पूरे कर सकते हैं.

चूरू. प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र में शामिल बेरोजगार भत्ते की योजना अब दलाल और एजेंटों की भेंट चढ़ चुकी है और ये बात खुद जिला कलेक्टर भी मान चुके हैं. जिसके बाद खुद कलेक्टर ने बेरोजगार युवाओं से इन गिरोह के झांसे में न आने की अपील की है.

बेरोजगारी भत्ता योजना चूरू जिले में पूरी तरह एजेंटों की भेंट चढ़ गयी है. यहां सम्बंधित विभाग के अधिकारी इन गिरोह के आगे नतमस्तक हो गए हैं. जिसके बाद खुद जिला कलेक्टर संदेश नायक को युवा बेरोजगार इन गिरोह के झांसे में न आने की अपील करनी पड़ी. बता दें कि चूरू जिला रोजगार कार्यलय में बेरोजगारी भत्ते का फार्म पास करवाने की एवज में भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

चूरू में एजेंटों की भेंट चढ़ी बेरोजगारी भत्ता योजना

यहां 3500 रुपए महीने के भत्ते का अगर आपको लाभ लेना है तो भले ही आप पात्र हो लेकिन आपको अपात्र घोषित कर दिया जाएगा या कोई भी खामी बता आपका फार्म निरस्त कर दिया जाएगा और अगर आप किसी दलाल या एजेंट से साठ गांठ कर लेते हो तो आपका काम हो जाएगा. इसके लिए दलालों और एजेंटों ने बाकायदा अपने दाम भी एक फार्म पास करवाने के 1200 से 1500 रुपए तय कर रखे हैं.

पढ़े- अब 20 अगस्त तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, सांसद-विधायक भी जुटेंगे अभियान में

जिला कलेक्टर ने बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे ऐसे किसी भी गिरोह के झांसे में ना आए अगर आपसे कोई पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत आप कलेक्ट्रेट दफ्तर में कभी भी करवा सकते हैं.

बेरोजगार भत्ता राशि उन बेरोजगार युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नही जो प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनके घर की माली हालत खस्ता है ऐसे में वह इस भत्ते की राशि से अपने फार्म और किताबे खरीद अपने सपने पूरे कर सकते हैं.

Intro:चूरू_राज्य सरकार की बेहतरीन और जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक बेरोजगार युवा युवतियों के लिए भत्ते की योजना अब दलाल और एजेंटों की भेंट चढ़ चुकी है. और ये बात खुद चूरू जिला कलेक्टर भी मान चुके हैं जिसके बाद खुद जिला कलेक्टर ने बेरोजगार युवा युवतियों से इन गिरोह के झांसे में ना आने की अपील की है।


Body:प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र में शामिल यह योजना चूरू जिले में पूरी तरह दलालों और एजेंटों की भेंट चढ़ गयी है यहां सम्बंधित विभाग के अधिकारी इन गिरोह के आगे नतमस्तक हो गए हैं. जिसके बाद खुद जिला कलेक्टर संदेश नायक को आगे आ यह अपील करनी पड़ी की कोई भी युवा बेरोजगार इन गिरोह के झांसे में ना आए बता चूरू जिला रोजगार कार्यलय में बेरोजगारी भत्ते का फार्म पास करवाने की एवज में भ्रष्टाचार का नंगा नाच चल रहा है. यहां 3500 रुपए महीने के भत्ते का अगर आपको लाभ लेना है तो भले ही आप पात्र हो लेकिन आपको अपात्र घोषित कर दिया जाएगा या कोई भी खामी बता आपका फार्म निरस्त कर दिया जाएगा और अगर आप किसी दलाल या एजेंट से साठ गांठ कर लेते हो तो आपका काम हो जाएगा इसके लिए दलालों और एजेंटों ने बाकायदा अपने दाम भी एक फार्म पास करवाने के 1200 से 1500 रुपए तय कर रखे हैं।


Conclusion:जिला कलेक्टर नायक ने बेरोजगार युवा युवतियों से अपील करते हुए कहा है कि वे ऐसे किसी भी गिरोह के झांसे में ना आए अगर आपसे कोई पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत आप कलेक्ट्रेट दफ्तर में कभी भी करवा सकते हैं।

बेरोजगार भत्ता राशि उन बेरोजगार युवा युवतियों के लिए किसी वरदान से कम नही जो प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनके घर की माली हालत खस्ता है ऐसे में वह इस भत्ते की राशि से अपने फार्म और किताबे खरीद अपने सपने पूरे कर सकते हैं।

बाईट_यूसुफ,शहर का आम युवा

बाईट_सन्देश नायक,जिला कलेक्टर चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.