सुजानगढ़ (चूरू). राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने रैली निकाल कर रोजगार देने की मांग की है. साथ ही उपचुनाव से पहले बेरोजगारों ने सरकार की खामियां गिनाते हुए कांग्रेस को हराने की अपील की है. रैली को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने संबोधित किया.
सुजानगढ़ में बेरोजगारों ने कांग्रेस को उप चुनाव हराने के लिए रैली निकाली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंत्रीमंडलीय समिति से 16 सूत्री मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगारों को साथ लेकर सुजानगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने बेरोजगार कार्यकर्ताओं के साथ उपेन यादव ने सरकारी खामियो को जनता में गिनवाते हुए कहा कि नौकरी नहीं तो वोट नहीं और इसीलिए हम अपना प्रतयाशी चुनावी मैदान में भागीरथ के रूप में उतार रहे हैं.
यह भी पढ़ें. 12 मार्च को देशभर के लाखों युवा दिल्ली कूच करेंगे और संसद का घेराव करेंगे : NSUI
उन्होंने कहा कि जल्द ही घर-घर जाकर पर्चा वितरण अभियान शुरू किया जाएगा और चारों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को हराकर ही दम लिया जायेगा. रैली शहर के स्टेशन रोड स्थित वेंकटेश्वर मंदिर से शुरू होकर स्टेशन रोड, घंटाघर, गांधी चैक, लाडनू स्टेंशन आदि स्थानों से होकर गुजरी और लोगों से कांग्रेस को हराने की अपील की गई. वहीं रैली के दौरान ऊंटगाड़ी की सवारी पर कोरोना योद्धा बैठे रहे. बाईक रैली भी बेरोजगारों के साथ चल रही थीं. रैली का समापन एनके लोहिया स्टेडियम में जाकर हुआ. इस दौरान उपस्थित बेरोजहगारों को कांग्रेस को हराने की शपथ भी दिलाई गई.