ETV Bharat / state

सुजानगढ़ में बेरोजगारों ने निकाली रैली, कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील - Rajasthan News

चूरू के सुजानगढ़ में बेरोजगारों ने रैली निकालकर रोजगार देने की मांग की. साथ ही रैली में शामिल लोगों ने कांग्रेस को हराने की अपील की है.

सुजानगढ़ में बेरोजगारों की रैली, Churu News
सुजानगढ़ में बेरोजगारों की रैली
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:59 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने रैली निकाल कर रोजगार देने की मांग की है. साथ ही उपचुनाव से पहले बेरोजगारों ने सरकार की खामियां गिनाते हुए कांग्रेस को हराने की अपील की है. रैली को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने संबोधित किया.

सुजानगढ़ में बेरोजगारों की रैली

सुजानगढ़ में बेरोजगारों ने कांग्रेस को उप चुनाव हराने के लिए रैली निकाली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंत्रीमंडलीय समिति से 16 सूत्री मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगारों को साथ लेकर सुजानगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने बेरोजगार कार्यकर्ताओं के साथ उपेन यादव ने सरकारी खामियो को जनता में गिनवाते हुए कहा कि नौकरी नहीं तो वोट नहीं और इसीलिए हम अपना प्रतयाशी चुनावी मैदान में भागीरथ के रूप में उतार रहे हैं.

यह भी पढ़ें. 12 मार्च को देशभर के लाखों युवा दिल्ली कूच करेंगे और संसद का घेराव करेंगे : NSUI

उन्होंने कहा कि जल्द ही घर-घर जाकर पर्चा वितरण अभियान शुरू किया जाएगा और चारों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को हराकर ही दम लिया जायेगा. रैली शहर के स्टेशन रोड स्थित वेंकटेश्वर मंदिर से शुरू होकर स्टेशन रोड, घंटाघर, गांधी चैक, लाडनू स्टेंशन आदि स्थानों से होकर गुजरी और लोगों से कांग्रेस को हराने की अपील की गई. वहीं रैली के दौरान ऊंटगाड़ी की सवारी पर कोरोना योद्धा बैठे रहे. बाईक रैली भी बेरोजगारों के साथ चल रही थीं. रैली का समापन एनके लोहिया स्टेडियम में जाकर हुआ. इस दौरान उपस्थित बेरोजहगारों को कांग्रेस को हराने की शपथ भी दिलाई गई.

सुजानगढ़ (चूरू). राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने रैली निकाल कर रोजगार देने की मांग की है. साथ ही उपचुनाव से पहले बेरोजगारों ने सरकार की खामियां गिनाते हुए कांग्रेस को हराने की अपील की है. रैली को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने संबोधित किया.

सुजानगढ़ में बेरोजगारों की रैली

सुजानगढ़ में बेरोजगारों ने कांग्रेस को उप चुनाव हराने के लिए रैली निकाली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंत्रीमंडलीय समिति से 16 सूत्री मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगारों को साथ लेकर सुजानगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने बेरोजगार कार्यकर्ताओं के साथ उपेन यादव ने सरकारी खामियो को जनता में गिनवाते हुए कहा कि नौकरी नहीं तो वोट नहीं और इसीलिए हम अपना प्रतयाशी चुनावी मैदान में भागीरथ के रूप में उतार रहे हैं.

यह भी पढ़ें. 12 मार्च को देशभर के लाखों युवा दिल्ली कूच करेंगे और संसद का घेराव करेंगे : NSUI

उन्होंने कहा कि जल्द ही घर-घर जाकर पर्चा वितरण अभियान शुरू किया जाएगा और चारों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को हराकर ही दम लिया जायेगा. रैली शहर के स्टेशन रोड स्थित वेंकटेश्वर मंदिर से शुरू होकर स्टेशन रोड, घंटाघर, गांधी चैक, लाडनू स्टेंशन आदि स्थानों से होकर गुजरी और लोगों से कांग्रेस को हराने की अपील की गई. वहीं रैली के दौरान ऊंटगाड़ी की सवारी पर कोरोना योद्धा बैठे रहे. बाईक रैली भी बेरोजगारों के साथ चल रही थीं. रैली का समापन एनके लोहिया स्टेडियम में जाकर हुआ. इस दौरान उपस्थित बेरोजहगारों को कांग्रेस को हराने की शपथ भी दिलाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.