चूरू. सरदारशहर उप प्रधान चुनाव में काका भतीजा आमने सामने थे. विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र केसरी चंद शर्मा ने अपने चाचा श्याम लाल शर्मा को कांटे के मुकाबले में हरा दिया. सरदारशहर पंचायत समिति के उपप्रधान चुनाव में एक बार फिर मुकाबला रोचक (Interesting election contest in Sardarshahr of Churu ) रहा. सरदारशहर उप प्रधान चुनाव परिणाम (sardarshahr deputy head election result) भतीजे के पक्ष में रहा.
शुक्रवार को संपन्न होने वाले उप प्रधान चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से विधायक पुत्र केसरी चंद शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया था. वहीं निर्दलीय के रूप में विधायक भंवरलाल शर्मा के भाई श्याम लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. भाजपा की ओर से मोहनलाल बाना ने नामांकन दाखिल किया था.
बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले विधायक भंवरलाल शर्मा के भाई श्याम लाल शर्मा भी भाजपा खेमे के समर्थित थे. दोपहर 1 बजे नामांकन वापसी के बाद तस्वीर साफ हुई और भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बाना ने अपना नामांकन वापिस ले लिया. 3 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. मतदान पूर्ण होने के तुरंत बाद गिनती शुरू हुई जिसके बाद यह तस्वीर साफ हुई. उपप्रधान की कुर्सी पर विधायक भंवरलाल शर्मा के बेटे केसरी चंद का कब्जा हो गया.
बता दें कि सरदारशहर में प्रधान पद के चुनाव के लिए भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. यहां कांग्रेस के पास 25 में से 13 पंचायत समिति सदस्य थे. वहीं भाजपा के पास निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य श्याम लाल शर्मा को मिला कर बात करें तो 12 सदस्य थे. कांग्रेस की ओर से उप प्रधान चुनाव को जीतने के दावे किए गए वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले श्याम लाल शर्मा की ओर से जीत का दावा किया गया था.