सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर में बीते 25 फरवरी की रात को परिजनों की ओर से एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद महिला को जली हुई हालत में राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां पर महिला ने पुलिस को पर्चा बयान के दौरान अपने ही परिजनों पर पेट्रोल से जलाकर मारने का आरोप लगाया था.
वहीं, महिला की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले महिला के सगे भाई को और अब चाचा कालूराम और चचेरे भाई रतन लाल को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस घटना से 1 हफ्ते पूर्व महिला की ओर से कोर्ट मैरिज शादी की गई थी, जिससे परिजन नाराज थे.
यह भी पढ़ें: नागौर में शिक्षिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल
वहीं, लगातार समझाइस के बाद जब महिला नहीं मानी तो माता-पिता, सहित 3 भाइयों, मामा, चाचा, ताऊ ने महिला को पेट्रोल डालकर जला दिया. बताया जा रहा है कि महिला पहले से शादीशुदा थी. जिसके बाद महिला ने एक युवक से कोर्ट मैरिज की थी. थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का मानना है कि अब जल्द ही माता-पिता सहित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.