चूरू. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई है. दर्दनाक हादसे की खबर शहर में आग की तरह फैली, जिसके बाद अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के आगे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वहीं हादसे के बाद शहर के वार्ड संख्या 32 में मृतकों के घर कोहराम मच गया है. पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 32 डाबला रोड निवासी कुलदीप धाणक और उसकी मां अनिता देवी बुंटिया गांव की रोही में अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, तभी मां और बेटे दोनों करंट की चपेट में आ गए.
पढ़ेंः राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?
वहीं सास और पति को करंट से बचाने आई मृतक कुलदीप की पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई, करंट की चपेट में आए एक ही घर के तीन सदस्यों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां चिकित्सकों ने 23 वर्षीय कुलदीप और उसकी 42 वर्षीय मां अनिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि करंट की चपेट में आई महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
दर्दनाक हादसे में हुई मां और बेटे की मौत के बाद परिजनों ने यहां बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि खेत में लगे ट्रांसफार्मर का अर्थ जमीन में बनाया हुआ है. जिसमे पिछले कुछ दिनों से गड़बड़ी चल रही है. जिसकी वजह से आस पास के इलाकों में घंटों बिजली भी गुल रही.
पढ़ेंः जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी
जिसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया, हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि मृतक युवक की पत्नी घायल हो गई. वहीं अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतको के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.