चूरू. प्रेमी युगल ने एसपी कार्यालय पहुंच कर सोमवार को SP परिस देशमुख से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं एसपी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सरदारशहर थाना पुलिस से फोन पर बातकर परिजनों को पाबंद करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि मामला सरदारशहर तहसील का है. प्रेमी युगल ने बताया कि उसका युवती से पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की जान पहचान कब प्यार में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला. उसके बाद दोनों ने एक दूसरे की पसंद परिजनों को बताई, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: नागौर: एक दूजे के होने के बाद प्रेमी युगल को जान से मारने की मिल रही धमकी, SP से की सुरक्षा की मांग
परिजनों के मना करने के बाद दोनों ने बीते दिन घर से भाग कोर्ट में जाकर शादी रचा ली. युवक-युवती दोनों ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और अब अपना वैवाहिक जीवन दोनों सुख शांति से बिताना चाहते हैं. युवक सैलून संचालक है तो वहीं युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है.
एसपी परिस देशमुख ने भी प्रेमी युगल के द्वारा लगाई गई सुरक्षा की इस गुहार को गंभीरता से लिया और तुरंत संबंधित थानाधिकारी को फोनकर प्रेमी युगल के परिजनों को पाबंद करने के निर्देश दिए. प्रेमी युगल ने बताया कि युवती के परिजन इस शादी के विरूद्ध हैं और उन दोनों को अपने परिजनों से जान का खतरा है.