चूरू. शहर में लगातार दूसरे दिन भी चोरों का आतंक देखने को मिला. अज्ञात चोरों ने गुरुवार को बिजली विभाग के ग्रामीण स्टोर को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया. चोरी की वारदात का पता चलने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने आस-पड़ोस के CCTV फुटैज खंगाल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. साथ ही स्टोर कीपर की तहरीर पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जयपुर रोड स्थित सहायक अभियंता ग्रामीण के स्टोर कीपर ने बताया कि चोरों ने करीब दो लाख 83 हजार रुपए के 6 ट्रांसफार्मर, तीन बंडल बिजली के वायर और स्टोर में रखें गाड़ी के तीन नए टायर सहित स्टोर में रखें स्क्रैप पर हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें- चूरू: साल 2019 में मतगणना के बाद जुलूस पर पत्थरबाजी का मामला, पार्षद के भाई सहित 3 लोग गिरफ्तार
चोरी की इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब स्टोर कीपर हमेशा की तरह गुरुवार को जयपुर रोड स्थित अपने कार्यलय पहुंचा. स्टोर के ताले टूटे देख वहां मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए. स्टोर के आगे तीन से चार लोग और गाड़ी के टॉयर के निशान मिले. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात अज्ञात चोरों ने लोडिंग गाड़ी लेकर फरार हो गए. बरहाल कोतवाली थाना पुलिस ने स्टोर कीपर की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.