सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में डॉ. मोहन जैन हॉस्पीटल के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों रुपए के मोबाइल चुराकर ले गए. चोरों की संख्या 7 बताई जा रही है. जिनमें से 6 ने दुकान के बाहर खड़े रह कर निगरानी की, वहीं एक ने दुकान में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहूची पुलिस ने मौका मुआयना किया और दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी है.
दुकान मालिक सचिन तोषनीवाल ने बताया कि, बुधवार रात करीब दस बजे वो अपनी दुकान बंद कर घर गए थे. लेकिन जब वो गुरुवार सुबह दस बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान में रखा सामान भी गायब था. जिस पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. चोरों ने दुकान से आठ से दस लाख रुपए के करीब 65-70 मोबाइल और 15 हजार रुपए नकदी चोरी की है. चोर दुकान से केवल मोबाइल चुरा कर ले गए जबकि, मोबाइल के साथ आने वाले चार्जर, ईयरफोन और डब्बे को दुकान में छोड़ गए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का डर दिखाकर निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने डॉक्टर और कंपाउंडर को रंगेहाथ दबोचा
वहीं, चोरी की वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस दिन भर संदिग्धों से पुछताछ करती रही और शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी के दावे करती रही. लेकिन पुलिस के ये दावे पिछली चोरियों की वारदातों के दौरान किए गए दावों की तरह पानी के बुलबुले साबित होंगे या फिर पुलिस इस बार वाकई में अपने ध्येय वाक्य अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास को साबित कर पाएगी ये तो आने वाला समय बताएगा.